
एक बेहतरीन और रोमांचक पोस्ट साझा करते हुए इंस्टाग्राम के जरिये, भारतीय विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत का नया अवतार देखने को मिला है। बता दें कि पंत इस पोस्ट में कुकिंग स्किल्स को आजमाते नजर आए, जहां उन्होंने बेकिंग करते हुए, मजेदार लहजे में टूटे पैर के साथ पिज्जा बनाने की कोशिश की।
ऋषभ पंत हाल ही में 2-2 से बराबर हुई भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में, मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथा टेस्ट खेलते हुए पैर के अंगूठे में लगी चोट के कारण ब्रेक पर हैं। मैदान से दूर रहने के कारण पंत का यह नया अवतार उनके प्रशंसकों को काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो में पंत बेकिंग में हाथ आजमाते हुए एक मजेदार इतालवी लहजे की नकल करते नजर आए। पंत ने शेफ के निर्देशों को ध्यान से सुना और इस नए अनुभव का भरपूर आनंद लिया।
इसको लेकर एक वीडियो पंत ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर साझा किया है, जिसपर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। पंत ने इस वीडियो में कहा- ‘मैं बिल्कुल शेफ लग रहा हूं। आज मैं तुम्हें पिज्जा बनाना सिखाऊंगा। मेरा साथ दो।
मुझे लगता है मैं शाकाहारी पिज्जा बनाऊंगा। मुझे लगता है अगर मैं और पिज्जा बनाऊंगा तो काम चल जाएगा। यहां बहुत गर्मी है, दोस्तों। इस समय टूटे पैर के साथ मैं बस यही कर सकता हूं, पिज्जा बनाना। मेरी मां सोच रही होंगी कि मैंने घर पर कभी कुछ नहीं बनाया, लेकिन मैं यहां पिज्जा बना रहा हूं।’
देखें ऋषभ पंत की इंटरनेट पर यह वायरल वीडियो
इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हुए थे पंत
गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे पर खेले गए चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में पंत, क्रिस वोक्स के खिलाफ एक रिवर्स स्वीप खेलते हुए चोटिल हो गए थे। हालांकि, चोटिल होने के बावजूद वह मैदान पर दोबारा बल्लेबाजी करने आए थे, जिसकी क्रिकेट जगत में काफी तारीफ देखने को मिली थी। तो वहीं, इस समय वह अपनी इस चोट से रिकवर कर रहे हैं। आशा है पंत जल्द ही फिट होकर टीम इंडिया में वापसी करें।









