पीसीबी का चौंकाने वाला फैसला, टेस्ट कप्तान शान मसूद को इंटरनेशनल क्रिकेट का डायरेक्टर नियुक्त किया

अक्टूबर 25, 2025

Spread the love
Shan Masood (Image Credit- Twitter X)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हाल में ही बड़ा और चौंकाने वाला फैसला किया है। बता दें कि पीसीबी मैनेजमेंट ने पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद का वर्कलोड बढ़ाते हुए, उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट का डायरेक्टर नियुक्त कर दिया है। हाल में ही वह पाक टीम की साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आए थे, जो 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी।

पीसीबी के एक सूत्र ने शुक्रवार को बताया कि बोर्ड के भीतर हुई चर्चा के बाद इस बात पर स्पष्ट सहमति बनी है कि शान मसूद इंटरनेशनल क्रिकेट के विभाग का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं। यह एक दुर्लभ घटना है क्योंकि राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हुए बहुत कम लोगों को प्रशासक की भूमिका में नियुक्त किया गया है।

पाकिस्तान क्रिकेट के सूत्रों का कहना है कि यह घोषणा पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ डिनर पार्टी के दौरान की। प्रधानमंत्री से शुक्रवार को पाकिस्तानी टीम के साथ-साथ साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी मिलने उनके घर पहुंचे थे।

गौरतलब है कि इससे पहले इस पद पर उस्मान वाहला नियुक्त थे, जिन्हें भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में हुए हैंडशेक विवाद के बाद बर्खास्त कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि वाहला को पाकिस्तान सुपर लीग मैनेजमेंट में किसी पद पर नियुक्त किया जा सकता है। खैर, देखने लायक बात होगी कि टेस्ट कप्तानी के साथ-साथ मसूद इंटरनेशनल क्रिकेट मामलों के डायरेक्टर के रूप में कैसा काम करने वाले हैं?

शान मसूद के क्रिकेट करियर पर एक नजर

बता दें कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पाकिस्तान टीम के लिए साल 2013 में डेब्यू किया था। उन्होंने 44 टेस्ट, 9 वनडे और 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। हालांकि, व्हाइट बाॅल क्रिकेट में लचर प्रदर्शन के चलते उन्हें रेड बाॅल क्रिकेट में अधिक ध्यान देने के लिए पीसीबी ने कहा है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है