IND vs SA 2025: बुमराह ने कोलकाता टेस्ट में स्टार्क के इस खास ‘रिकॉर्ड’ की बराबरी की

नवम्बर 14, 2025

Spread the love
Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter/X)

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन किया। बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 16वाँ पाँच विकेट हॉल पूरा किया, जिसमें उन्होंने मात्र 14 ओवरों में 27 रन देकर 5 विकेट झटके। उनके इस शानदार स्पेल ने दूसरे सेशन के तुरंत बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी को समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस प्रभावशाली पाँच विकेट हॉल के साथ, अहमदाबाद में जन्मे इस तेज़ गेंदबाज़ ने टेस्ट क्रिकेट में मौजूदा तेज़ गेंदबाज़ों के बीच एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। बुमराह अब सबसे अधिक पाँच विकेट हॉल की सूची में ऑस्ट्रेलियाई स्टार मिचेल स्टार्क के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

35 वर्षीय स्टार्क ने जहाँ इस उपलब्धि को हासिल करने में 100 मैच लिए, वहीं बुमराह ने यह 16वाँ ‘पंजा’ अपने 51वें रेड-बॉल मैच में ही पूरा कर लिया, जो उनकी उल्लेखनीय गति और प्रभावशीलता को दर्शाता है। इस सूची में उनसे आगे सिर्फ कागिसो रबाडा हैं, जिनके नाम 17 ‘पंजे’ हैं।

सक्रिय तेज़ गेंदबाज़ों के बीच टेस्ट में सर्वाधिक पाँच विकेट हॉल की सूची

खिलाड़ी का नामदेशविकेटपाँच विकेट हॉल
कागिसो रबाडादक्षिण अफ्रीका34017
जसप्रीत बुमराहभारत23116
मिचेल स्टार्कऑस्ट्रेलिया40216
पैट कमिंसऑस्ट्रेलिया30914
जोश हेज़लवुडऑस्ट्रेलिया29513

भारतीय दिग्गजों की सूची में आगे बढ़ते बुमराह

31 वर्षीय जसप्रीत बुमराह की यह ताज़ा उपलब्धि उन्हें देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक पाँच विकेट हॉल लेने वाले भारतीय दिग्गजों की सूची में और करीब ले आई है। बुमराह महान ऑलराउंडर और भारतीय कप्तान रहे, कपिल देव के रिकॉर्ड के और करीब पहुँच गए हैं, जो टेस्ट फॉर्मेट में 23 ‘पंजों’ के साथ रिटायर हुए थे। बुमराह का उम्दा प्रदर्शन यह संकेत देता है कि वे भविष्य में ‘हरियाणा हरिकेन’ द्वारा स्थापित इस लैंडमार्क को अवश्य पार कर सकते हैं।

कोलकाता टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 55 ओवरों में 159 रन के साधारण स्कोर पर सिमट गई। बुमराह ने गेंदबाज़ी आक्रमण का नेतृत्व किया, एडन मार्कराम, रियान रिकेल्टन, टोनी डी ज़ोर्ज़ी, साइमन हार्मर, और केशव महाराज जैसे खिलाड़ियों को चलता किया।

बुमराह के असाधारण प्रयास के अलावा, मोहम्मद सिराज ने भी दो विकेट लिए, जबकि स्पिनरों कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को दो और एक विकेट प्राप्त हुए, जिससे मेज़बानों के दमदार गेंदबाज़ी प्रदर्शन की पुष्टि हुई।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है