Bpl 2026: ढाका कैपिटल्स से बतौर मेंटर जुड़े शोएब अख्तर

नवम्बर 21, 2025

Spread the love
Shoaib Akhtar (Photo Source: Twitter)

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) की एक टीम ढाका कैपिटल्स ने टूर्नामेंट के आगामी सीजन के लिए, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को टीम का मेंटर नियुक्त किया है। बता दें कि यह शोएब की टूर्नामेंट में पहली पोस्टिंग है। इससे पहले वह किसी भी तरह से बीपीएल से नहीं जुड़े हैं।

गौरतलब है कि 50 साल के शोएब अख्तर दुनिया में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकाॅर्ड अपने नाम रखते हैं। बीपीएल से जुड़ने से पहले वह दुनिया की कुछ टी20 लीग्स में अलग-अलग भूमिका में काम कर चुके हैं।

हालांकि, वह कभी भी बीपीएल में न खेले, न तो मेंटर के रूप में और न ही कोच के रूप में कभी काम किया। बीपीएल 2026 के लिए कुछ टीमों ने अभी से रणनीति बनाना शुरू कर दी है। इस बीच, ढाका कैपिटल्स ने उन्हें अपने थिंक टैंक में शामिल करने का फैसला किया है।

अतीक फहाद की प्रतिक्रिया

दूसरी ओर, शोएब अख्तर को ढाका कैपिटल्स का मेंटर बनाए जाने पर फ्रेंचाइजी के सीईओ अतीक फहाद ने कहा- “हम उन्हें (शोएब अख्तर) आगामी बीपीएल सीजन के लिए ढाका कैपिटल्स के मेंटर के रूप में ले रहे हैं। हमने उन्हें सबसे पहले उनकी ब्रांड वैल्यू और खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए चुना है। सीजन शुरू होने से पहले, वह कुछ दिनों के लिए आएंगे क्योंकि हमारे पास उनके साथ कुछ विज्ञापन हैं और वह उन विज्ञापनों को पूरा करने के बाद चले जाएँगे। सीजन के दौरान, वह कुछ मैच देखेंगे और खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देंगे, जैसे हमने पिछले साल सईद अजमल को लिया था और उनकी भूमिका भी काफी हद तक वैसी ही है।”

साथ ही ढाका कैपिटल्स ने ये भी स्पष्ट किया कि अख्तर की भूमिका हाइब्रिड होगी। उम्मीद है कि सीजन शुरू होने से पहले वह थोड़े समय के लिए विज्ञापन संबंधी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए आएँगे। फिर वह टूर्नामेंट के दौरान मैच देखने और खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देने के लिए वापस आएँगे।

खैर, पाकिस्तान के लिए तीनों फाॅर्मेट में खेलते हुए शोएब अख्तर ने कुल 444 इंटरनेशनल विकेट हासिल किए हैं। अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20आई मैचों में भाग लिया था। इसके अलावा वह आईपीएल के पहले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है