UP-W Final Squad for WPL 2026: यूपी वॉरियर्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहाँ

नवम्बर 27, 2025

Spread the love
UP Warriorz (Image Credit- Twitter/X)

महिला प्रीमियर लीग के चौथे सीज़न से पूर्व, आज, 27 नवंबर को भारत की राजधानी नई दिल्ली में डब्लूपीएल का मेगा-ऑक्शन आयोजित किया गया है। कई उभरती प्रतिभाएँ तथा दिग्गज खिलाड़ियों पर सभी टीमों ने बोली लगाते हुए अपनी टीमों को और ज्यादा मजबूत किया।

यूपी वॉरियर्स, अब तक इस प्रतियोगिता को जीतने में विफल रही है और कहीं न कहीं उनका डब्लूपीएल में प्रदर्शन साधारण रहा है। पिछले सीजन में आखिरी स्थान पर समाप्त करने के बाद यूपी वॉरियर्ज़ ने केवल एक खिलाड़ी श्वेता सहरावत को रिटेन किया था। यूपी का अन्य सभी खिलाड़ियों, जिसमें कई दिग्गज नाम भी शामिल थे, उन्हें रिलीज़ करना एक आश्चर्यजनक निर्णय था।

परन्तु यूपी ने मेगा-ऑक्शन की शुरुआत में ही भारतीय स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को 3.2 करोड़ में आरटीएम का इस्तेमाल करते हुए अपनी टीम का हिस्सा बनाया। यह निर्णय टीम को अपनी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी, दोनों विभागों को सशक्त करने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। दीप्ति का हालिया फॉर्म उनकी काबिलियत को भली-भाँति दर्शाता है।

यूपी ने मार्की प्लेयर्स की लिस्ट से कई बड़े खिलाड़ियों को टीम में शामिल करते हुए एक सशक्त टीम बनाने की अच्छी कोशिश करते नजर आए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की युवा सलामी बल्लेबाज़ फीबी लिचफील्ड सहित पूर्व ऑस्ट्रेलिया और दिल्ली की कप्तान रही मेग लैनिंग को भी 1.2 करोड़ और 1.9 करोड़ में अपने दल का सदस्य बनाया। साथ ही साथ उन्होंने इंग्लैंड की अनुभवी फिरकी गेंदबाज़ सोफी एक्लेस्टोन को भी एक अच्छी राशि में खरीदा।

WPL 2026 ऑक्शन के बाद यूपी वॉरियर्स की पूरी टीम

श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, मेग लैनिंग, फीबी लिचफील्ड, किरण नवगिरे, हरलीन देओल, क्रांति गौड़, आशा शोभना, डियांड्रा डॉटिन, शिखा पांडे, शिप्रा गिरि, सिमरन शेख, तारा नॉरिस, क्लो ट्रायॉन, सुमन मीणा, जी त्रिशा, प्रतिका रावल

यूपी वॉरियर्स द्वारा रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट:

खिलाड़ी का नामभूमिकामूल्य
श्वेता सहरावतऑल-राउंडर50 लाख

WPL 2026 ऑक्शन के बाद यूपी वाॅरियर्स की टीम लिस्ट:

खिलाड़ी का नामभूमिकामूल्य
श्वेता सहरावतऑल-राउंडर50 लाख
दीप्ति शर्माऑल-राउंडर3.2 करोड़
सोफी एक्लेस्टोनगेंदबाज़85 लाख
मेग लैनिंगबल्लेबाज़1.90 करोड़
फीबी लिचफील्डबल्लेबाज़1.20 करोड़
किरण नवगिरेबल्लेबाज़60 लाख
हरलीन देओलबल्लेबाज़50 लाख
क्रांति गौड़गेंदबाज़50 लाख
आशा शोभनागेंदबाज़1.10 करोड़
डियांड्रा डॉटिनऑल-राउंडर80 लाख
शिखा पांडेऑल-राउंडर2.40 करोड़
शिप्रा गिरिविकेटकीपर-बल्लेबाज़10 लाख
सिमरन शेखबल्लेबाज़10 लाख
तारा नॉरिसऑल-राउंडर10 लाख
क्लो ट्रायॉनऑल-राउंडर30 लाख
सुमन मीणाऑल-राउंडर10 लाख
जी त्रिशाऑल-राउंडर10 लाख
प्रतिका रावलऑल-राउंडर50 लाख

मेगा ऑक्शन के बाद यूपी वॉरियर्स के पास रिमेनिंग पर्स वैल्यू: 15 लाख रुपये

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है