Smat 2025: आईपीएल ऑक्शन से पहले पृथ्वी शाॅ ने ठोका तूफानी अर्धशतक

नवम्बर 28, 2025

Spread the love
Prithvi Shaw (Image Credit- Twitter/X)

भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ ने आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले तूफानी अर्धशतक लगाकर फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

शाॅ ने यह हाफ सेंचुरी जारी सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी में हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में जड़ी। पृथ्वी ने 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 36 गेंदों में 66 रनों की कमाल की अर्धशतक पारी खेली। तो वहीं, उन्होंने अपना अर्धशतक महज 23 गेंदों में पूरा किया।

कोलकाता में घरेलू टी20 टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में हैदराबाद ने महाराष्ट्र के सामने 192 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा। शॉ ने पूरे इरादे के साथ मैदान में कदम रखा और पहले ही ओवर से हैदराबाद के उस गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा दीं जिसमें बड़े नाम शामिल नहीं थे। उन्होंने ज्यादातर शाॅट सामने की ओर ‘वी’ पोजीशन में खेले, जो उनके शानदार स्ट्रोक प्ले को साबित करने के लिए काफी था।

महाराष्ट्र की कमान संभाल रहे हैं शाॅ

यह एक बेहतरीन कप्तानी पारी थी, जिसकी हर कोई सराहना कर रहा है। बता दें कि शाॅ इस समय रुतुराज गायकवाड़ की अनुपस्थिति में महाराष्ट्र टीम की कमान संभाल रहे हैं, जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है।

खैर, देखने लायक बात होगी कि क्या आगामी आईपीएल ऑक्शन में शाॅ को कोई खरीददार मिलता है या नहीं? हालांकि, पिछले साल 75 लाख के बेस प्राइस वाले इस सलामी बल्लेबाज को कोई भी खरीददार नहीं मिला था।

खेले गए 79 आईपीएल मैचों में शाॅ ने 23.95 की औसत व 147.47 के स्ट्राइक रेट से कुल 1892 रन बनाए थे। शाॅ आखिरी बार साल 2023 में भारतीय टीम के लिए आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नजर आए थे। इसके बाद से अब तक उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पाई है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है