
1. IPL 2026 Auction: कैमरन ग्रीन को बड़े ऑफर मिलने की उम्मीद – रविचंद्रन अश्विन
IPL 2026 का मिनी ऑक्शन करीब आ रहा है और सभी टीमें अपनी रणनीति बना रही हैं। इस बार ऑक्शन खास होने वाला है, क्योंकि कुछ बड़े और प्रभावशाली खिलाड़ी अब IPL का हिस्सा नहीं होंगे। वेस्टइंडीज के स्टार आंद्रे रसेल ने IPL खेलना छोड़ दिया है और वह रिटायर हो चुके हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वे IPL 2026 ऑक्शन में शामिल नहीं होंगे।
इन दोनों खिलाड़ियों की अनुपस्थिति ने ऑक्शन में मजबूत ऑल-राउंडर्स की कीमत बढ़ा दी है। इसी बीच पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि इस स्थिति से सबसे ज्यादा फायदा ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑल-राउंडर कैमरन ग्रीन को मिलेगा। उनकी राय में, ग्रीन को खरीदने के लिए कई टीमें जोरदार बोली लगा सकती हैं।
2. IND vs SA 2nd ODI: कोहली-गायकवाड़ ने ठोके शतक, भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए रखा 359 रनों का लक्ष्य
आज 2 दिसंबर, बुधवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य रखा है।
तो वहीं, मेजबान भारतीय टीम को इस टारगेट तक पहुंचाने में अनुभवी बल्लेबाज व पूर्व कप्तान विराट कोहली और रुतुराज गायकवाड़ की शतकीय पारियों ने अहम भूमिका निभाई। कोहली का यह वनडे क्रिकेट में 53वां, जबकि गायकवाड़ का वनडे में पहला शतक था।
3. वर्ल्ड कप 2027 में रोहित-विराट नहीं खेले तो विरोधी खुश होंगे: रहमनुल्लाह गुरबाज
अफगानिस्तान के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज का मानना है कि अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा 2027 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे, तो बाकी टीमों को भारत को हराने का मौका और आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ये दोनों खिलाड़ी सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरे क्रिकेट जगत के लिए महान खिलाड़ी और दिग्गज हैं।
रहमानुल्लाह गुरबाज का यह बयान एक इंटरव्यू में आया था, जहाँ उन्होंने कहा कि अगर विराट और रोहित 2027 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे, तो विरोधी टीमों को जीतने का बेहतर मौका मिलेगा।
गुरबाज ने कहा – एक अफगानिस्तान खिलाड़ी होने के नाते, मैं खुश होऊंगा अगर वे दोनों टीम में ना हों। क्योंकि अगर वे नहीं होंगे तो विरोधी टीमों के जीतने के चांस बढ़ जाएंगे। वे लीजेंड्स हैं, कोई यह नहीं कह सकता कि विराट और रोहित एक टीम में नहीं होने चाहिए।
4. IND vs SA: साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए शुभमन गिल की भारतीय टीम में वापसी का रास्ता साफ, लेकिन…
गिल समय बीसीसीआई के बेंगलुरू स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे हैं। गिल यहां 1 दिसंबर को पहुंचे थे, और उसके बाद रिहैब के साथ मैच फिट होने के लिए जरूरी काम पूरा करते हुए नजर आ रहे हैं। यहां पर पिछले कुछ दिनों में, गिल ने अपने दर्द की प्रतिक्रिया, गतिशीलता और सहनशक्ति का मूल्यांकन करने के लिए कई बल्लेबाजी सत्रों में भाग लिया है।
हालांकि, ये संकेत उत्साहजनक हैं, लेकिन गिल को अभी तक खेलने के लिए वापसी (आरटीपी) की मंजूरी नहीं मिली है। यह फैसला अगले 48 घंटों में होने वाले मैच-सिमुलेशन प्रैक्टिस पर निर्भर करेगा। अगर यह सत्र बिना किसी समस्या के चलता है, तो गिल को अंतिम मंजूरी मिलने की उम्मीद है और वह टीम में शामिल हो सकते हैं। वहीं, चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा है कि गिल का सेलेक्शन “फिटनेस के अधीन” है।
5. IND vs SA 2025: जानें साउथ अफ्रीका के खिलाफ रायुपर वनडे मैच क्यों नहीं खेल रहे हैं ऋषभ पंत?
रायुपर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर, बुधवार को मुकाबला खेला जा रहा है। टाॅस के समय स्टैंड इन कप्तान केएल राहुल ने कहा- “हमने लंबे समय से टॉस नहीं जीता है। पिछले मैच में हमने वाकई अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने हमें दबाव में रखा और हमें पता है कि क्या उम्मीद करनी है। सीरीज से पहले, हमने इस बारे में बात की थी, हम जहाँ भी खेलेंगे, ओस की उम्मीद करेंगे। बोर्ड पर रन बनाएँ, जल्दी विकेट लें। विकेट अच्छा लग रहा है। हम उसी टीम के साथ खेल रहे हैं।”
हालांकि, राहुल ने पंत के ना खेलने को लेकर कोई खास वजह नहीं बताई। लेकिन टीम मैनेजमेंट पहले वनडे मैच में खराब प्रदर्शन के बावजूद चौथे नंबर पर रुतुराज गायकवाड़ को मौका देना चाहता है। बावुमा के अलावा, दक्षिण अफ्रीका ने रयान रिकेल्टन, ओटनील बार्टमैन और प्रेनेलन सुब्रायन की जगह लुंगी एनगिडी और केशव महाराज को भी अपनी टीम में शामिल किया।
6. IND vs SA 2025: ‘धोनी को कभी घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए नहीं कहा, कोहली, रोहित के दिमाग से मत खेलो’ – पूर्व सेलेक्टर ने अजीत अगरकर को चेतावनी दी
बीसीसीआई के पूर्व चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने मौजूदा चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर को चेतावनी दी है कि वे कोहली और रोहित जैसे लेजेंड्स को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लिए मजबूर न करें। पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ने बताया कि रो-को की जोड़ी टीम के युवा खिलाड़ियों से बेहतर परफॉर्म कर रही है। उन्होंने कहा कि चीफ सिलेक्टर के तौर पर अपने समय के दौरान, उन्होंने कभी भी धोनी पर डोमेस्टिक मैच खेलने के लिए दबाव नहीं डाला। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए प्रसाद ने कहा, “पहली बात यह पक्का करना है कि आप इतने बड़े खिलाड़ियों के दिमाग से खिलवाड़ न करें। वे ही परफॉर्म कर रहे हैं, युवा खिलाड़ी नहीं।”
7. “भगवान करें भारत जीते 100 टूर्नामेंट, लेकिन 2011 वर्ल्ड कप जीत जैसा माहौल बनाना मुश्किल रहेगा”: एम एस धोनी
धोनी ने बताया कि मैच खत्म होने से लगभग 15-20 मिनट पहले ही वानखेड़े स्टेडियम में उत्साह चरम पर था। उन्होंने कहा, “वानखेड़े बहुत बड़ा स्टेडियम नहीं है, लेकिन सारा शोर अंदर ही रहता है। पूरे स्टेडियम में वंदे मातरम का जाप शुरू हो गया था। यह तालमेल में नहीं था। यह कहीं से शुरू हुआ और एक ‘मैक्सिकन वेव’ की तरह, लेकिन आवाज़ के साथ, आगे बढ़ता रहा।”
धोनी ने यह भी कहा कि मैदान के बीच में खड़े होकर उन्हें यह महसूस हो रहा था कि यह लहर उनके चारों ओर घूम रही है। उन्होंने आगे स्वीकार किया, “मैं कहूँगा कि यह मेरे क्रिकेटिंग करियर का सबसे अच्छा माहौल, सबसे अच्छी अनुभूति थी जो मैंने उस समय महसूस की थी। भावनात्मक रूप से, मैं बहुत प्रभावित हो गया और वह एक बहुत ही मार्मिक क्षण था।”









