
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी व निर्णायक मैच 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल सीरीज एक-एक की बराबरी पर है, और जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी, वह वनडे सीरीज को भी 2-1 से अपने नाम कर लेगी।
गौरतलब है कि रांची में खेले गए पहले मुकाबले में मैन इन ब्लू ने 17 रनों से जीत हासिल की थी, तो साउथ अफ्रीका ने रायुपर वनडे में शानदार पलटवार करते हुए 4 विकेट से जीत हासिल की थी। इस लिहाज से दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
दूसरी ओर, भारत के लिए अच्छी खबर है कि पूर्व कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को विशाखापत्तनम का मैदान काफी रास आता है। मैदान पर कोहली के विराट स्टैट्स है। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि पहले दो मुकाबलों के शतकवीर कोहली तीसरे वनडे में भी शतक जड़कर, शतकों की हैट्रिक लगाएं।
एसीए-वीडीसीए स्टेडियम, विशाखापत्तनम में विराट कोहली के आंकड़े
बता दें कि रन मशीन विराट कोहली ने इस मैदान पर कुल 7 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान किंग कोहली बल्ले से 97.83 की औसत व 100.34 के स्ट्राइक रेट से कुल 587 रन बना चुके हैं। ये स्टैट्स साफ गवाई दे रहे हैं कि कोहली का बल्ला एक बार फिर इस मैदान पर गरजने वाला है।
इस साल सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय
दूसरी ओर, विराट का बल्ला साल 2025 में जमकर आग उगल रहा है। कोहली इस साल खेले गए 12 मैचों में 58.60 की औसत और 92.72 के स्ट्राइक रेट से कुल 586 रन बना चुके हैं। साथ ही कोहली के बल्ले से अभी तक कुल 3 शतक भी निकल चुके हैं। इस तरह के प्रदर्शन के बाद, यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि कोहली के बल्ले से विशाखापत्तनम में एक विराट शतक, क्रिकेट फैंस को देखने का मौका मिल सकता है।









