38 साल की उम्र में 18 साल के खिलाड़ी की तरह फील्डिंग करते हुए नजर रोहित शर्मा, वायरल हुई वीडियो

दिसम्बर 6, 2025

Spread the love
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा, साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में कमाल की फील्डिंग करते हुए नजर आए हैं। 38 साल की उम्र में रोहित एकदम 18 साल के किसी नौजवान खिलाड़ी की तरह फील्डिंग करते हुए दिखे।

मुकाबले में टाॅस हारकर साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी कर रही थी, और इस समय क्रीज पर युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस मौजूद होते हैं। अर्शदीप सिंह द्वारा फेंके जा रहे एक ओवर की एक गेंद पर ब्रेविस पाॅइंट की ओर एक तेज कट शाॅट खेलते हैं, लेकिन इस पोजिशन पर फील्डिंग कर रहे रोहित ने अपनी बाईं ओर डाइव लगाते हुए, शानदार अंदाज में गेंद को रोक लिया।

तो वहीं, जैसे ही रोहित ने मैदान पर इस तरह की फील्डिंग की, तो हर कोई हैरान रह गया। इस दौरान स्टैंड इन कप्तान केएल राहुल भी रोहित को शाबाशी देने, उनके पास पहुंचे। साथ ही इस वीडियो को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, व फैंस इसपर तरह-तरह के रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।

देखें रोहित शर्मा की मुस्तैदी की ये वायरल वीडियो

भारत ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो भारत ने तीसरे व निर्णायक वनडे मैच में 9 विकेट से एकतरफा अंदाज में जीत हासिल करके, तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीका ने टाॅस जीतकर 271 रनों की का लक्ष्य भारत के सामने जीतने के लिए रखा। प्रोटियाज के लिए सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकाॅक ने 106 रनों की कमाल की पारी खेली।

हालांकि, इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका से मिले इस टारगेट को 39.5 ओवरों में मात्र एक विकेट खोकर बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया। पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने 155 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। रोहित ने 75 रन बनाए, तो जायसवाल ने वनडे करियर का पहला शतक लगाते हुए नाबाद 116* रन बनाए। साथ विराट कोहली भी 65* रन बनाकर नाबाद रहे।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है