IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए

दिसम्बर 15, 2025

Spread the love
IPL 2026 auction (Image credit Twitter – X)

भारतीय क्रिकेट फैंस को जितनी बेसब्री से आईपीएल के ऑक्शन का इंतजार रहता है, शायद ही ऐसा इंतजार किसी टूर्नामेंट के लिए होने वाले प्लेयर ड्राॅफ्ट के लिए होता होगा। भारत में क्रिकेट धर्म है, तो उस धर्म का आईपीएल एक सबसे बड़ा त्यौहार है।

तो वहीं, इसी क्रम में आईपीएल 2026 के आगामी सीजन के लिए मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरीना में होता हुआ नजर आएगा। कुल मिलाकर 359 खिलाड़ी आईपीएल ऑक्शन में हिस्सा लेंगे, जिनपर बोली लगेगी। इन खिलाड़ियों को सभी 10 टीमों द्वारा फाइनल किया गया है।

सभी 10 फ्रेंचचाइजियों के पास कुल 77 स्लाॅट्स खाली है, जिसमें 31 विदेशी खिलाड़ी के स्लाॅट्स हैं। हर टीम में कम से कम 18 और अधिकतम 25 खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। साथ ही बता दें कि इस मिनी ऑक्शन में किसी भी टीम के पास राइट टू मैच कार्ड (आरटीएम) करने का ऑप्शन नहीं होगा। खैर, आइए जानते हैं आईपीएल के आगामी ऑक्शन से पहले वे सभी चीजें जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए:

IPL 2026 के ऑक्शन को कब और कहां देखें?

आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी का सीधा प्रसारण जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा, जबकि इसका टेलीविजन प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा।

IPL 2026 का ऑक्शन कब और कहां शुरू होगा?

बता दें कि आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को दोपहर 2.30 बजे (IST) अबू धाबी के एतिहाद एरीना में शुरू होगा।

क्या आईपीएल 2026 के ऑक्शन में मार्की सेट होगा?

नहीं, क्योंकि यह एक मिनी ऑक्शन है, इसलिए इसमें कोई बड़े नाम मार्की सेट में शामिल नहीं होंगे। अंतरराष्ट्रीय खिताब जीत चुके बल्लेबाजों को पहले सूची में जगह मिलेगी, उसके बाद गेंदबाज।

18 करोड़ रुपये का नियम क्या है?

इसका कारण आईपीएल का ‘अधिकतम शुल्क’ नियम है, जिसके तहत विदेशी खिलाड़ी के मिनी-ऑक्शन वेतन को इन दो मूल्यों में से कम पर सीमित किया गया है। सीजन के लिए उच्चतम रिटेंशन स्लैब (18 करोड़ रुपये) या पिछले मेगा ऑक्शन की उच्चतम कीमत (ऋषभ पंत के लिए भुगतान की गई 27 करोड़ रुपये) होगा। इसे ऐसे समझिए कि भले ही कोई टीम कैमरन ग्रीन को 25 करोड़ रुपये में साइन कर ले, लेकिन बचे हुए 7 करोड़ रुपये बीसीसीआई को वापस चले जाएंगे, क्योंकि विदेशी खिलाड़ी का अधिकतम भुगतान मूल्य 18 करोड़ रुपए है।

टीमों के पास टीम में कितने स्लाॅट्स उपलब्ध?

टीमखिलाड़ीविदेशी खिलाड़ी टीम में शामिलविदेशी खिलाड़ी स्लाॅट्स उपलब्ध
कुल स्लाॅट्स उपलब्ध
आरसीबी17448
सीएसके16449
डीसी17358
जीटी20445
केकेआर122613
एलएसजी19446
पीबीकेएस21624
आरआर16719
एसआरएच156210
एमआई20715

टीमों के पास मिनी ऑक्शन के लिए उपलब्ध पर्स?

टीमकुल खर्च पर्स (करोड़ में)रिमेनिंग पर्स (करोड़ में)
आरसीबी108.616.4
सीएसके81.643.4
डीसी103.221.8
जीटी112.112.9
केकेआर60.764.3
एलएसजी102.0522.95
पीबीकेएस113.511.5
आरआर108.9516.05
एसआरएच99.522.5
एमआई122.252.75
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है