
भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वर्तमान टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद, टी20 कप्तान के पद से हटाया जा सकता है।
टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत को खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट में नया कप्तान मिलेगा, जिसमें वर्तमान टी20 उपकप्तान शुभमन गिल का नाम कप्तानी की रेस में सबसे आगे नजर आ रहा है। अगर ऐसा हुआ तो वह भारतीय टीम की तीनों फाॅर्मेट में कमान संभालते हुए नजर आएंगे।
बता दें कि सूर्यकुमार ने 2021 में अपने डेब्यू के बाद से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले 6 महीनों में बेहद खराब प्रदर्शन किया है। 2025 में, मुंबई के इस क्रिकेटर ने 21 मैचों में केवल 218 रन बनाए हैं, जिनका औसत मात्र 13.62 है। 2024 से, इस स्टार बल्लेबाज ने एक भी अर्धशतक नहीं बनाया है, जिससे उनकी खराब फॉर्म लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। साथ ही सूर्यकुमार की उम्र 35 वर्ष है और बीसीसीआई उन्हें किसी युवा खिलाड़ी से बदलने के मूड में है।
टी20 टीम की लीडरशिप में फेरबदल को लेकर अगर इंडिया टुडे की मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैन्स सेलेक्शन कमिटी सूर्यकुमार यादव को कप्तान के पद से पहले ही मुक्त करना चाहती थी।
हालांकि, अब जबकि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप कुछ ही महीने दूर है, इस वजह से कमिटी ने अपनी इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया। टीम इंडिया मैनेजमेंट बड़े आईसीसी इवेंट से पहले कोई प्रयोग नहीं करना चाहता है। इस वजह से सूर्यकुमार यादव का टी20 कप्तान के रूप में कार्यकाल थोड़ा और आगे बढ़ गया है।
कप्तान सूर्यकुमार के लिए आखिरी टूर्नामेंट होगा टी20 वर्ल्ड कप 2026
बता दें कि बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव का आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 आखिरी टूर्नामेंट होगा। इस टूर्नामेंट के दौरान अगर सूर्या की फाॅर्म में सुधार नहीं हुआ, तो ना सिर्फ कप्तानी से बल्कि उन्हें टीम से भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।









