इस वजह से शुभमन गिल को नहीं मिली T20 World Cup के लिए भारतीय टीम में जगह? जान लीजिए कारण

दिसम्बर 20, 2025

Spread the love
Shubman Gill (Image credit Twitter – X)

आज 20 दिसंबर, शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई और सेलेक्शन पैनल ने सभी को चौंकाते हुए टेस्ट व वनडे कप्तान शुभमन गिल को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी है। जबकि उन्हें एशिया कप 2025 से पहले भारतीय टीम का टी20 फाॅर्मेट में उपकप्तान नियुक्त किया गया था।

हालांकि, इसके बाद टी20 टीम में वापसी पर गिल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5वें टी20 मैच में वह चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाए थे। दूसरी ओर, टी20 वर्ल्ड कप टीम में गिल का नाम ना देखकर क्रिकेट फैंस हैरान-परेशान हो रहे हैं। साथ ही टीम इंडिया सेलेक्शन पैनल के चीफ अजीत अगरकर ने शुभमन गिल के टी20 वर्ल्ड कप टीम में ना चुने जाने को लेकर अपना पक्ष रखा है।

इस वजह से नहीं चुने गए शुभमन गिल

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम चुने जाने के बाद प्रेस काॅन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा- शुभमन की काबिलियत पर कोई शक नहीं है। हाल ही में उन्होंने उतने रन नहीं बनाए होंगे, लेकिन इससे उनके प्रति हमारा सम्मान कम नहीं होता।

पिछले विश्व कप में अलग संयोजन अपनाने के कारण उन्हें टीम में जगह न मिलना भी दुर्भाग्यपूर्ण था। एक बार फिर, यह व्यक्तिगत क्षमता से कहीं अधिक टीम संतुलन, विशेष रूप से शीर्ष क्रम में दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को रखने के विचार से संबंधित है।

अगरकर द्वारा दिए इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि गिल को फाॅर्म की वजह से नहीं बल्कि टीम बैलेंस की वजह से जगह नहीं मिली है। मैनेजमेंट टाॅप ऑर्डर एक विकेटकीपर बल्लेबाज को तलाश रही थी, जो ईशान किशन के आने से पूरी हो गई है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाॅशिंगटन सुंदर, ईशान किशन, रिंकू सिंह।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है