टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाॅड में नजरअंदाज किए जाने के बाद, इस टीम में हुआ अनुभवी मोहम्मद शमी का चयन

दिसम्बर 20, 2025

Spread the love
Mohammed Shami (Image Credit- Twitter X)

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टी20 टीम में नजरअंदाज किए जाने के बाद, अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को विजय हजारे ट्राॅफी 2025-26 सीजन के लिए बंगाल क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है।

तो वहीं, शमी को इस टीम में जगह एक प्रभावशाली सीजन के बाद जगह मिली है, जिन्होंने इस साल घरेलू क्रिकेट के सभी फाॅर्मेट में कुल 36 विकेट लिए हैं। चैंपियंस ट्राॅफी 2025 में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए चोटिल हुए, शमी ने शानदार वापसी करते हुए बंगाल के लिए गेंद से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

शमी ने इस साल रणजी ट्राॅफी में बंगाल के लिए कुल 4 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 18.60 की शानदार औसत से कुल 20 विकेट अपने नाम किए। तो वहीं, शमी ने अपनी इस फाॅर्म को सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी 2025 में भी जारी रखा, जहां उन्होंने खेले गए 7 मैचों में बंगाल के लिए 14.93 की शानदार औसत से कुल 16 विकेट हासिल किए।

इसके साथ ही शमी स्मैट में बंगाल के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में भी सामने आए। रणजी में शमी के इस दमदार प्रदर्शन की वजह से बंगाल ने खेले गए पांच मैचों में से एक को भी नहीं गंवाया है।

हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट द्वारा लगातार नजरअंदाज किए जाने के बाद भी, मोहम्मद शमी ने घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन करना जारी रखा है। फिर चाहे यह रेड बाॅल क्रिकेट हो या फिर व्हाइट बाॅल क्रिकेट। खैर, अब शमी की निगाहें 24 दिसंबर से शुरू हो रहे विजय हजारे क्रिकेट टूर्नामेंट में होंगी, जिसके जरिए शायद वे भारतीय टीम में वापसी का रास्ता खोज पाए। बंगाल इस समय ग्रुप सी में टाॅप पर बैठी हुई है।

विजय हजारे ट्राॅफी 2025/26 के लिए बंगाल का स्क्वाॅड

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), अनुस्तुप मजूमदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप कुमार घरामी, सुमंत गुप्ता, सुमित नाग (विकेटकीपर), चंद्रहास दाश, शाहबाज अहमद, करण लाल, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, मुकेश कुमार, सायन घोष, रवि कुमार, आमिर गनी, विशाल भाटी, अंकित मिश्रा

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है