‘मुझे पहले से कहीं ज्यादा कॉल आ रहे हैं’ Ipl 2026 ऑक्शन में 5.2 करोड़ में बिकने के बाद बदल गई है मंगेश यादव की किस्मत

दिसम्बर 25, 2025

Spread the love
Mangesh Yadav (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल एक ऐसा मंच हैं, जहां पर युवा भारतीय खिलाड़ियों को अपना टैलेंट दिखाने के लिए एक वर्ल्ड क्लास प्लेटफाॅर्म मिलता है। आईपीएल से कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी है। कुछ खिलाड़ियों ने आईपीएल से सीधा भारतीय टीम का रास्ता तय किया, तो कुछ रातों-रात करोड़पति बन गए।

तो कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों में शामिल हैं मध्यप्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी मंगेश यादव। मंगेश को 16 दिसंबर को हुए आईपीएल मिनी ऑक्शन में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) ने 5.2 करोड़ रुपए में खरीदा।

खिलाड़ी को खरीदने के लिए सबसे पहले आरसीबी ने ही बोली लगाई। हालांकि, इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद व दो अन्य टीमों से से थोड़ी देर फाइट मिला, लेकिन 41वीं बोली आरसीबी की रही और उसने 23 वर्षीय खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा।

दूसरी ओर, आरसीबी द्वारा इतनी बड़ी राशि में खरीदे जाने के बाद मंगेश यादव की किस्मत चमक गई है। आईपीएल में सोल्ड होने के बाद उन्होंने अपना रिएक्शन शेयर किया, और बताया कि अब उन्हें पहले से ज्यादा काॅल व मैसेज आ रहे हैं।

मंगेश यादव की बड़ी प्रतिक्रिया

हाल में ही आईपीएल में बिकने के बाद, मंगेश यादव ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ एक इंटरव्यू में नजर आए। यहां उन्होंने कहा- मुझे पहले से कहीं ज्यादा कॉल आ रहे हैं। लेकिन आगे चलकर मुझे इन सब चीजों से निपटना ही होगा। मुझे नहीं पता था कि ये सब कैसा लगता है, लेकिन मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरे अपने राज्य से रजत (पाटीदार) भैया, वेंकी (अय्यर) भैया और आनंद राजन (मध्य प्रदेश के पूर्व सीमर) सर जैसे कई लोग मेरा मार्गदर्शन कर रहे हैं।

मंगेश ने आगे कहा- पिता से पैसे न मांगना मेरे लिए एक उपलब्धि जैसा है। आज भी मुझे समझ नहीं आ रहा कि इतनी बड़ी बोली मिलने की खुशी को कैसे पचाऊं। मैं अपने माता-पिता को सुकून देना चाहता हूं। इसके लिए मुझे कड़ी मेहनत करनी होगी और मुझे घमंड नहीं करना चाहिए।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है