
बिहार से आने वाले युवा क्रिकेट प्रतिभा वैभव सूर्यवंशी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया है। हाल में ही राष्ट्रीय बाल पुरस्कार को लेकर राष्ट्रपति भवन में 25 दिसंबर को एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था, जिसमें 14 वर्षीय युवा क्रिकेटर को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार पांच से 18 साल के बीच की उम्र वाले बच्चों को हर साल अलग-अलग श्रेणी में पुरस्कार दिया जा जाता है, जिसमें वीरता, कला एवं संस्कृति, पर्यावरण, नवाचार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सामाजिक सेवा और खेल सहित विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए पुरस्कार मिलता है। वैभव को यह पुरस्कार खेल श्रेणी में अद्भुत प्रदर्शन करने की वजह से प्राप्त हुआ।
बता दें कि पिछले साल आईपीएल में वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सबसे कम उम्र में आईपीएल शतक लगाने का रिकाॅर्ड अपने नाम किया था। तो वहीं, 24 दिसंबर से शुरू हुए विजय हजारे ट्राॅफी में वैभव ने बिहार की ओर से खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 84 गेंदों में 190 रनों की कमाल की पारी खेली थी, जिसकी वजह से बिहार ने रिकाॅर्ड 574 रनों का लक्ष्य 50 ओवर में बनाया था। साथ ही इस पारी के दौरान वैभव ने लिस्ट ए क्रिकेट करियर में सबसे तेज 150 रन बनाकर महान एबी डिविलियर्स का भी रिकाॅर्ड तोड़ा था।
दूसरी ओर, घरेलू क्रिकेट में इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद, अब वैभव सूर्यवंशी 15 जनवरी से जिम्बाब्वे में शुरू होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। बिहार के लिए जारी विजय हजारे ट्राॅफी में कुछ मुकाबले खेलने के बाद, वह भारतीय अंडर-19 टीम से जुड़ेंगे, जो जनवरी के पहले हफ्ते में जिम्बाब्वे के लिए रवाना होगी।
इसके अलावा आईपीएल 2026 से पहले एक बार की चैंपियन राजस्थान राॅयल्स ने भी वैभव सूर्यवंशी को रिटेन किया है। आगामी सीजन में वह राजस्थान के लिए और भी ज्यादा कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे।









