IND W vs SL W 2025: शेफाली वर्मा ने हरमनप्रीत कौर, मिताली राज को पछाड़ा, बनाया अनोखा भारतीय रिकॉर्ड

दिसम्बर 28, 2025

Spread the love
Shafali Verma (image via BCCI/X)

शेफाली वर्मा को पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी20आई में श्रीलंका वीमेन के खिलाफ 42 गेंदों पर 79 रन की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भले ही न मिला हो, लेकिन उन्होंने एक अनोखी लिस्ट में टॉप किया।

शेफाली ने 26 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में मेजबान टीम को आसानी से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान, उन्होंने हरमनप्रीत कौर और मिताली राज जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़कर महिला टी20आई में भारत के लिए एक पूरी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं। टीम ने जो 115 रन बनाए, उनमें से 79 रन टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज के बल्ले से आए।

महिला टी20आई में भारत के लिए पूरी हुई पारियों में सबसे ज्यादा रनों का प्रतिशत:

खिलाड़ीरनकुलविपक्षी टीमस्थानवर्षप्रतिशत
शेफाली वर्मा79*115/2श्रीलंकातिरुवनंतपुरम202568.69%
हरमनप्रीत कौर4162ऑस्ट्रेलियाबिलरिके201166.13%
मिताली राज73*121/5पाकिस्तानबैंकॉक201660.33%

शेफाली की आक्रामक पारी में 11 चौके और तीन छक्के शामिल थे। वह दूसरे टी20आई में भी ऐसी ही पारी खेलकर आई थीं, जहां 21 साल की इस खिलाड़ी ने सिर्फ 34 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई थी।

तीसरे टी20आई की बात करें तो रेणुका सिंह को उनके शानदार प्रदर्शन 4-1-21-4 के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। श्रीलंका के टॉप पांच बल्लेबाजों में से चार को इस मीडियम पेसर ने आउट किया। उनकी शानदार गेंदबाजी की वजह से मेहमान टीम अपनी पारी में कभी भी लय हासिल नहीं कर पाई।

दीप्ति शर्मा ने भी शानदार प्रदर्शन किया, इस ऑफ-स्पिनिंग ऑलराउंडर ने अपने चार ओवर में सिर्फ 18 रन दिए और तीन विकेट लिए। हालांकि वैष्णवी शर्मा को कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन वह भी किफायती रहीं, क्योंकि इस लेफ्ट-आर्म स्पिनर ने तीन ओवर में सिर्फ 14 रन दिए।

भारत पहले ही सीरीज जीत चुका है। चौथा (28 दिसंबर) और पांचवां मैच (30 दिसंबर) उसी जगह, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। श्रीलंकाई टीम बाकी सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है