Wpl 2026 से पहले मुंबई इंडियंस का बड़ा फैसला, क्रिस्टन बीम्स बनीं स्पिन-बॉलिंग कोच

दिसम्बर 30, 2025

Spread the love

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 से पहले मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) ने अपनी टीम में एक अहम बदलाव किया है। फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर क्रिस्टन बीम्स को आगामी सीजन के लिए स्पिन-बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। यह बीम्स के करियर की पहली कोचिंग जिम्मेदारी होगी, जिसे लेकर वह काफी उत्साहित नजर आ रही हैं।

क्रिस्टन बीम्स ने कहा कि मुंबई इंडियंस जैसे बड़े और सफल फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि MI का माहौल किसी परिवार जैसा है, जहां सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ एक-दूसरे से मजबूती से जुड़े हुए हैं। उनके अनुसार, एक कोच के रूप में ऐसा वातावरण मिलना बेहद खास होता है, जहां जीतने की सोच और आपसी तालमेल दोनों मौजूद हों।

सीखने का शानदार अवसर है: बीम्स

बीम्स ने यह भी कहा कि उन्हें झूलन गोस्वामी के साथ काम करने का मौका मिल रहा है, जो उनके लिए सीखने का शानदार अवसर है। झूलन गोस्वामी इस समय MI की बॉलिंग कोच और मेंटर हैं और क्रिकेट जगत की सबसे महान तेज गेंदबाजों में गिनी जाती हैं।

बीम्स ने बताया कि उन्होंने अपने खेल के दिनों में झूलन के खिलाफ क्रिकेट खेला है और अब उनके साथ एक ही ड्रेसिंग रूम में कोच के तौर पर काम करना उनके लिए बेहद खास अनुभव होगा।

मुंबई इंडियंस महिला टीम, जिसकी कप्तानी हरमनप्रीत कौर कर रही हैं, WPL 2026 में अपने खिताब का बचाव करेगी। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 जनवरी से होगी। MI अपना पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलेगी, जिसकी कप्तान स्मृति मंधाना हैं। यह मैच डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, नवी मुंबई में खेला जाएगा। वहीं, MI अपना आखिरी लीग मैच 30 जनवरी को गुजरात जायंट्स के खिलाफ वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेलेगी।

MI महिला टीम (WPL 2026 स्क्वॉड) –

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नैट साइवर-ब्रंट, अमनजोत कौर, हेली मैथ्यूज, जी कमलिनी, अमेलिया केर, शबनिम इस्माइल, संस्कृत‍ि गुप्ता, सजीवन सजना, रहिला फिरदौस, निकोला कैरी, पूनम खेमनार, त्रिवेणी वासिष्ठ, नल्ला रेड्डी, सायका इशाक, मिल्ली इलिंगवर्थ।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है