
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा स्पिनर वैष्णवी शर्मा ने हाल ही में हरमनप्रीत कौर के साथ अपने खास विकेट सेलिब्रेशन के पीछे की कहानी साझा की है। यह अनोखा नजारा भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए चौथे महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में देखने को मिला, जब दोनों खिलाड़ियों ने विकेट गिरते ही एक तयशुदा अंदाज में जश्न मनाया।
मैच के दौरान वैष्णवी और कप्तान हरमनप्रीत पहले एक-दूसरे से हाथ मिलाती नजर आईं, फिर फिस्ट पंप किया, उड़ने जैसा इशारा किया और अंत में एक-दूसरे को गले लगा लिया। यह सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। अब वैष्णवी ने बताया है कि यह सब अचानक नहीं था, बल्कि पहले से प्लान किया गया था।
देखें वीडियो वैष्णवी की ये वीडियो
वैष्णवी के मुताबिक, तीसरे टी20 मैच से पहले टीम की हडल मीटिंग के दौरान खिलाड़ियों ने कुछ नया और मजेदार करने की बात की थी। इसी दौरान वैष्णवी ने हरमनप्रीत से कहा था कि अगर उन्हें विकेट मिलता है तो वह इस तरह का खास सेलिब्रेशन करना चाहेंगी। कप्तान हरमनप्रीत ने तुरंत इस आइडिया को मंजूरी दे दी।
हालांकि, तीसरे मैच में वैष्णवी को कोई विकेट नहीं मिला, इसलिए वह सेलिब्रेशन नहीं हो पाया। चौथे टी20 मैच में जब उन्होंने विकेट चटकाए, तब आखिरकार वह खास जश्न देखने को मिला। वैष्णवी ने बीसीसीआई विमेन के एक वीडियो में कहा कि टीम माहौल को हल्का और मजेदार बनाना चाहती थी, इसी सोच से यह सेलिब्रेशन तय किया गया था।
सीरीज की बात करें तो वैष्णवी शर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने पांच मैचों में पांच विकेट लिए और वह संयुक्त रूप से सीरीज की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं। उनकी इकॉनमी रेट 6.26 रही, जबकि चौथे मैच में 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
इससे पहले फरवरी में वैष्णवी ने अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उसी शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्हें सीनियर भारतीय टीम में पहली बार मौका मिला। वैष्णवी की यह शुरुआत बताती है कि वह आने वाले समय में भारतीय महिला क्रिकेट की एक बड़ी स्टार बन सकती हैं।









