
इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर क्रिस जॉर्डन ने हाल ही में क्रिकट्रैकर के साथ एक खास बातचीत में अपनी ऑल-टाइम आईपीएल इलेवन चुनी, जिसने क्रिकेट फैंस के बीच काफी चर्चा पैदा कर दी है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि जॉर्डन ने अपनी टीम में रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को जगह नहीं दी।
क्रिस जॉर्डन इस समय 2025-26 बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेन्स की ओर से खेल रहे हैं। वह अब तक दुनिया भर में 426 टी20 मैच खेल चुके हैं और आईपीएल में भी सात सीजन में पांच अलग-अलग फ्रेंचाइज़ियों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों में जॉर्डन को एक भरोसेमंद खिलाड़ी माना जाता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह अब तक 175 विकेट ले चुके हैं और टी20 क्रिकेट में उनके नाम 400 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं।
आईपीएल की अपनी ड्रीम टीम बनाते समय जॉर्डन ने सात भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया, लेकिन सबसे सफल आईपीएल कप्तानों में शामिल रोहित शर्मा को बाहर रखा। ओपनिंग के लिए उन्होंने क्रिस गेल और विराट कोहली की जोड़ी चुनी। दोनों ही आईपीएल इतिहास के सबसे खतरनाक और लगातार रन बनाने वाले बल्लेबाजों में गिने जाते हैं।
नंबर तीन पर जॉर्डन ने भारत के मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को रखा, जबकि नंबर चार पर मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना को चुना। मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने के लिए एबी डिविलियर्स और हार्दिक पांड्या को पांच और छह नंबर पर जगह दी गई। एबी को आईपीएल के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है, वहीं हार्दिक ने ऑलराउंड प्रदर्शन से लीग में अलग पहचान बनाई है।
बुमराह-मलिंगा की जोड़ी से सजी जॉर्डन की ड्रीम आईपीएल XI
विकेटकीपिंग और कप्तानी की जिम्मेदारी जॉर्डन ने एमएस धोनी को सौंपी, जो आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में शामिल हैं। गेंदबाजी में उन्होंने सुनील नरेन और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी चुनी, जबकि तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा को दी।
क्रिस जॉर्डन की ऑल-टाइम आईपीएल XI: क्रिस गेल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, हार्दिक पांड्या, एमएस धोनी, सुनील नरेन, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, लसिथ मलिंगा।









