
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में मुंबई टीम को नया कप्तान मिल गया है। स्टार भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टूर्नामेंट के बचे हुए लीग मैचों के लिए मुंबई की कमान सौंपी गई है। यह बदलाव उस समय करना पड़ा, जब नियमित कप्तान शार्दुल ठाकुर महाराष्ट्र के खिलाफ करारी हार के दौरान पिंडली में चोटिल हो गए और पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
एशेज 2025-26 के पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जा रहे इस मुकाबले में रूट ने अपने टेस्ट करियर का 41वां शतक लगाया और ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली।
इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे अब केवल सचिन तेंदुलकर और जैक्स कैलिस हैं।









