
WPL 2026 में इस बार युवा और अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा। मेगा ऑक्शन में जहां बड़े नामों पर जमकर बोली लगी, वहीं घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाली कई नई प्रतिभाओं ने भी फ्रेंचाइज़ियों का ध्यान खींचा।
यही खिलाड़ी आने वाले सीजन में अपनी चमक बिखेरकर राष्ट्रीय टीम तक का सफर तय कर सकती हैं। तो आइए ऐसे ही 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों के बारे में जानें जो आगामी सीजन में सुर्खियां बटोर सकते हैं:
1. दीया यादव
![]()
सिर्फ 16 साल की उम्र में दीया यादव ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें WPL 2026 मेगा ऑक्शन में 10 लाख रुपये में खरीदा, जिसके साथ ही वह WPL कॉन्ट्रैक्ट पाने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गईं।
दीया की तुलना अक्सर उनकी आदर्श खिलाड़ी शैफाली वर्मा से की जाती है। 2023 अंडर-15 वनडे कप में 213 रनों की तूफानी पारी ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया था। सीनियर विमेंस टी20 ट्रॉफी में भी उन्होंने हरियाणा के लिए 298 रन बनाए और औसत 59.60 का रहा। इंटर-जोनल और अंडर-23 टी20 टूर्नामेंट में भी उन्होंने अहम पारियां खेलीं, जिसमें फाइनल में 33 रन की मैच जिताऊ पारी शामिल है।








