
पिछले कुछ समय से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला कुछ खास रंग में नजर नहीं आया है। इस वजह से मिस्टर 360 कहे जाने वाले अनुभवी बल्लेबाज को काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा है।
बता दें कि पिछले एक साल से सूर्या टी20आई क्रिकेट में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ पाए हैं। साल 2025 में खेले गए 21 मैचों में सूर्या के बल्ले से 21 मैचों में 13.62 की औसत व 123.16 के स्ट्राइक रेट से कुल 218 रन निकले हैं।
दूसरी ओर, इस लीन पैच का सामना कर रहे सूर्यकुमार यादव को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग से एक अहम सलाह मिली है, जो आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्या के लिए किसी गुरूमंत्र से कम नहीं है। गौरतलब है कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत श्रीलंका के साथ मिलकर कर रहा है।
रिकी पोंटिंग ने सूर्या को दिया गुरूमंत्र
हाल में ही रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू पर कहा- “उनकी हालिया फॉर्म को देखते हुए यह मेरे लिए भी उतना ही बड़ा आश्चर्य है। वह लंबे समय से टी20 क्रिकेट में भारत के लिए एक ठोस और लगातार योगदान देने वाले खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन हाल ही में वह अपनी पुरानी लय नहीं पकड़ पा रहे हैं।”
पोंटिंग ने आगे कहा- “वह एक दिलचस्प खिलाड़ी है क्योंकि जब मैंने उसे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते देखा है, तो उसे लय में आने में छह, आठ या दस गेंदें लगती हैं और फिर वह पूरी ताकत से खेलता है। वह अपने सभी शॉट्स खेलता है और खुद पर भरोसा रखता है, और कुछ हद तक ट्रैविस हेड की तरह है, जहां ऐसा लगता है कि उन्हें आउट होने का कभी डर नहीं लगता।”
पोंटिंग द्वारा दिए इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्होंने सूर्या से सिर्फ अपना माइंडसेट बदलने का आग्रह किया है। इसके बाद वह अपनी पुरानी कातिलाना फाॅर्म में लौट सकते हैं। खैर, अब सूर्यकुमार यादव 21 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। इस सीरीज में सूर्या टी20 वर्ल्ड कप से पहले लय हासिल करना चाहेंगे।








