
आज 9 जनवरी से महिला प्रीमियर लीग के चौथे सीजन की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि, कुछ क्रिकेट फैंस को 11 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। वजह है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी, जो काफी समय बाद एक्शन में दिखेंगे।
हालांकि, इस वनडे सीरीज के शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग विराट कोहली-रोहित शर्मा की जोड़ी की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए हैं। यंग ने बताया है कि दोनों बहुत ही शानदार क्रिकेटर रहे हैं, और दोनों का कीवी टीम पर भी बड़ा प्रभाव देखने को मिलता है।
विल यंग ने दिया बड़ा बयान
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के पहले मैच से पहले बीसीए स्टेडियम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विल यंग ने कहा- विराट कोहली और रोहित शर्मा अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं और वे लंबे समय से विश्व क्रिकेट में अपने खेल के टाॅप पर हैं। वे दोनों ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें मैं अपना आदर्श मानता हूं। साथ ही इस ब्लैक कैप्स (न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम) ग्रुप के कई अन्य खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें हम हमेशा से अपना आदर्श मानते आए हैं।
लेकिन जब आप अपने देश के लिए खेल रहे होते हैं, तो ये दो चीजें (जुनून और प्रेरणा) हमेशा होनी चाहिए। यह फाॅर्मेट टेस्ट और टी20 क्रिकेट से थोड़ा अलग प्रारूप है, और आजकल शायद आप थोड़ा कम खेलते भी हैं। आपको याद रखना होगा, अभी भी दो आईसीसी वर्ल्ड क्लास टूर्नामेंट बाकी हैं। टीम में युवा खिलाड़ियों को उम्मीदों पर खरा उतरना होगा। लेकिन यह टीम थोड़ी अलग है, जिसे पता है कि किसी चीज से कैसे निपटना है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज 2026 का पूरा शेड्यूल
| तारीख | मैच | समय (IST) | वेन्यू |
| 11 जनवरी | पहला वनडे | 1:30 PM | बीसीए स्टेडियम, वडोदरा |
| 14 जनवरी | दूसरा वनडे | 1:30 PM | निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट |
| 18 जनवरी | तीसरा वनडे | 1:30 PM | होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर |









