
भारतीय क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स ने खुलासा किया है कि मेलबर्न में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की मैच-विनिंग पारी को लेकर, उन्होंने जो बातें उनसे कहीं थी, वे बातें उनके कांनों में वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में गूंज रही थी। उस मैच में जेमिमा ने 127* रनों की मैच विनिंग पारी खेलकर, टीम को फाइनल में पहुंचाया था।
बता दें कि उस मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 339 रनों का ऐतिहासिक टोटल चेज किया था। मुकाबले में जेमिमा ने हरमनप्रीत (89) के साथ 167 रनों की मैच विनिंग साझेदारी की थी, जो बाद में महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में चेज किया गया, सबसे बड़ा स्कोर बन गया।
तो वहीं, कुछ ऐसी ही पारी साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी। कोहली ने उस मैच में 53 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली, और टीम को 31/4 विकेट के स्कोर से 160 रनों का टारगेट चेज करने में अहम भूमिका निभाई थी।
जेमिमा रोड्रिग्स ने शेयर किया कोहली से जुड़ा किस्सा
जेमिमा ने हाल में ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस शो में गौरव कपूर के साथ बातचीत करते हुए कहा- मैंने एक बार विराट कोहली से इस बारे में बात की थी। मैंने उनसे मेलबर्न की उस पारी के बारे में पूछा था। मैंने कहा, ‘आप जानते हो, वह पारी तो कुछ और ही थी, कमाल की पारी थी। आपके दिमाग में उस समय क्या चल रहा था? ऐसी पारी कैसे हो पाई?’
तो उन्होंने (विराट कोहली) मुझसे कहा, ‘जेमिमा, अगर मैं उस पारी का श्रेय लेना भी चाहूँ, तो नहीं ले सकता। अगर तुम मुझसे कहो कि मैं वैसी ही पारी दोबारा खेल दूं, तो मैं नहीं कर सकता। मैं बस शुक्रगुजार था कि भगवान ने उस पल मुझे भारत को जीत दिलाने के लिए चुना।’
और जब वो वर्ल्ड कप सेमीफाइनल हुआ, तो मुझे उनकी कही बात याद आ गई। क्योंकि मैंने अपनी प्रैक्टिस में कुछ भी नहीं बदला था। मेरी तैयारी पहले जैसी ही थी। सब कुछ वैसा ही था, लेकिन बस, आप जानते हैं, आपको उस पल के लिए चुना जाता है। और चीजें बस हो जाती हैं। मुझे लगता है कि वो मेरे लिए एक ऐसा पल था जिसका क्रेडिट में खुद को नहीं दे सकती।









