
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज 11 जनवरी, रविवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है। तो वहीं, इस सीरीज के शुरू होते ही भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि साइड स्ट्रेन की वजह से अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।
क्रिकबज की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंत को बीसीए स्टेडियम में नेट पर बल्लेबाजी करते समय अपने दाहिने पेट के पीछे वाली जगह में अचानक तकलीफ महसूस हुई। उन्हें तुरंत एमआरआई स्कैन के लिए ले जाया गया, जिसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने एक विशेषज्ञ से परामर्श करने के बाद उनकी तिरछी मांसपेशी में चोट का पता लगाया।
बता दें कि पंत वनडे टीम में केएल राहुल के बाद दूसरे नंबर के विकेटकीपर थे। हालांकि, उनकी अनुपस्थिति से श्रृंखला के पहले मैच के लिए कुछ खास असर नहीं पड़ेगा। भारतीय क्रिकेट टीम पुरुष चयन समिति ने ध्रुव जुरेल को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर लिया है और जुरेल टीम के साथ वडोदरा में जुड़ चुके हैं।
शनिवार को लगी थी पंत को चोट
बता दें कि रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच से पहले टीम इंडिया का शनिवार को एक वैकल्पिक प्रैक्टिस सेशन था। इस सेशन में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए समय पंत चोटिल हो गए। इस दौरान अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी मौजूद थे। कप्तान शुभमन गिल पहले वनडे मैच से पहले आयोजित प्री मैच क्राॅन्फ्रेंस करने के बाद नेट सेशन में दिखाई दिए।
दूसरी ओर, यह यह इंजरी के पंत के लिए कुछ नई नहीं है। इससे पहले भी उनका क्रिकेट करियर चोटों से काफी प्रभावित रहा है। दिसंबर 2022 में भयानक कार हादसे के बाद उन्हें 2025 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर भी इंजरी का सामना करना पड़ा था। देखने लायक बात होगी कि इस इंजरी के बाद, पंत कब तक टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं?









