
जारी महिला प्रीमियर लीग के चौथे सीजन का चौथा मैच आज 11 जनवरी, रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स की महिला टीमों के बीच, नवी मुबंई की डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस नजदीकी मुकाबले में जायंट्स ने 4 रन से एक रोमांचक जीत हासिल की है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने 210 रनों का लक्ष्य, दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए रखा। लेकिन जब डीसी इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 20 ओवरों में सिर्फ 205 रन ही बना सकी। यह कैपिटल्स की जारी सीजन में लगातार दूसरी हार है।
दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात जायंट्स, WPL 2026 के चौथे मैच का हाल
मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो दिल्ली कैपिटल्स ने टाॅस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। इसके बाद, गुजरात जायंट्स ने सोफी डिवाइन की 42 गेंदों में 7 चौके व 8 छक्कों की मदद से खेली गई 95 रनों की पारी के दम पर 209 रन बनाए।
इसके अलावा कप्तान एश्ले गार्डनर ने 26 गेंदों में चार चौके व तीन छक्कों की मदद से 49 रनों की शानदार पारी खेली। डीसी के लिए गेंदबाजी में नंदनी शर्मा ने टूर्नामेंट की चौथी हैट्रिक लेते हुए 5 विकेट झटके। इसके अलावा शिनेल हेनरी व श्री चरणी को 2-2 विकेट मिले। साथ ही शेफाली वर्मा को 1 विकेट मिला।
इसके बाद, जब दिल्ली कैपिटल्स गुजरात जायंट्स से मिले 210 रनों के मजबूत लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो वह पांच विकेट के नुकसान पर कुल 205 रन ही बना पाई। टीम के लिए लिजे ली ने 54 गेंदों में 86 और अंत में लाॅरा बुलफार्ट ने 38 गेंदों में 9 चौके व 3 छक्के की मदद से 77 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाई।
दिल्ली को आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रनों के जरूरत थी, लेकिन सोफी डिवाइन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए इस ओवर में जेमिमा रोड्रिग्स (15) और लाॅरा बुलफार्ट को आउट कर, मैच का रुख जायंट्स की ओर मोड़ दिया।









