श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। 27 जनवरी को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ब्रूक ने सिर्फ 66 गेंदों पर नाबाद 136 रन बनाए और इंग्लैंड को 50 ओवर में 357/3 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
अपना शतक पूरा करने के बाद हैरी ब्रूक ने बेहद खास अंदाज में जश्न मनाया। उन्होंने दोनों दस्ताने उतारे, हाथ ऊपर उठाए और फिर दोनों मुक्कों को आपस में टकराया। यह जश्न WWE के दिग्गज रेसलर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के मशहूर सेलिब्रेशन की याद दिलाने वाला था। ब्रूक का यह अंदाज स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को खूब पसंद आया और सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया।
देखें वीडियो –
यह हैरी ब्रूक के वनडे करियर का तीसरा शतक था। उनकी इस पारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह मौजूदा दौर के सबसे खतरनाक युवा बल्लेबाज़ों में से एक हैं। जब दुनिया भर में कई युवा खिलाड़ी उभर रहे हैं, तब ब्रूक की निरंतरता और आक्रामक खेल उन्हें सबसे अलग बनाता है।
इंग्लैंड की पारी में जो रूट ने भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 108 गेंदों पर नाबाद 111 रन बनाए, जिसमें नौ चौके और एक छक्का शामिल था। हैरी ब्रूक ने अपनी पारी में 11 चौके और नौ शानदार छक्के लगाए। इसके अलावा जैकब बेथेल ने 72 गेंदों पर 65 रन की उपयोगी पारी खेली। श्रीलंका की ओर से तीन गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला, लेकिन वे इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रोकने में नाकाम रहे।
यह मुकाबला सीरीज का निर्णायक मैच था, क्योंकि दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता था। पहले वनडे में श्रीलंका ने कुसल मेंडिस की 93 रन की पारी और दुनिथ वेल्लालगे की किफायती गेंदबाजी के दम पर 19 रन से जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने जो रूट की 75 रन की पारी की बदौलत 220 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया था।
वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज की शुरुआत 30 जनवरी से होगी, जबकि दूसरा मैच 1 फरवरी और अंतिम मुकाबला 3 फरवरी को खेला जाएगा।







