Ipl: आईपीएल इतिहास में जोड़ी में पकड़े गए टाॅप 3 कैच, देंखे वीडियो

अप्रैल 9, 2023

Spread the love

This content has been archived. It may no longer be relevant

IPL (Image Credit- Twitter)

क्रिकेट के सबसे छोटे फाॅर्मेट खासकर इंडियन प्रीमियर लीग में साल 2008 में अपनी शुरूआत से ही कई आश्चर्यजनक पल देंखे हैं। तो वहीं इन पलों को देखकर आज भी दर्शक खुशी के मारे झूम उठते हैं। साथ ही लीग में कई बार क्रिकटरों की जोड़ी ने रिले कैचों को पकड़कर ऐसा कारनामा कर दिखाया कि दर्शकों ने दांतो तले उंगलिया दबा ली थी।

1) टिम साउदी-करूण नायर रिले कैच

साल 2015 में टिम साउदी और करूण नायर ने भी जुगलबंदी में एक ऐसा कैच लिया कि दर्शकों की मैदान पर सांसे थम गई थी। बता दें कि यह इस सीजन का तीसरा मैच राजस्थान और पंजाब के बीच खेला गया था, जिसमें पंजाब के कप्तान जाॅर्ज बैली ने जेम्स फाॅकनर की लेंथ गेंद पर लाॅन्ग ऑन के ऊपर से शाॅट लगाया, लेकिन नायर और साउदी ने बड़ी ही खूबसूरती से छक्के को जाती हुई गेंद को पकड़ बैली को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था।

2) शेन वाॅटसन और डेविड वीस रिले कैच

बता दें कि साल 2016 के आईपीएल में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मिले 192 रनों का दिल्ली की टीम पीछा कर रही थी, और उनके पास मैच जीतने के लिए शुरू से ही बड़े शाॅट खेलने के अलावा और कोई रास्ता नहीं था।

लेकिन तेजी से रन बनाने के चक्कर में श्रेयस अय्यर श्रीनाथ अरविंद की एक गेंद को भांप नहीं पाए और सामने की ओर शाॅट खेल दिए, लेकिन लाॅन्ग ऑन पर मुस्तैद शेन वाॅटसन ने तेजी से भागते हुए इस कैच को लपक लिया, लेकिन उनका मूमेंटम बाउंड्री लाइन के बाहर जा रहा था, ऐसे में वह गेंद को ग्राउंड में वापस फेंक देते हैं, जिसे डेविड वीस आराम से पकड़ लेते हैं।

3) रवींद्र जडेजा और फाफ डु प्लेसिस रिले कैच

आईपीएल 2020 के 21वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डु प्लेसिस और रवींद्र जडेजा ने भी एक शानदार कैच को अंजाम दिया था। बता दें कि कर्ण शर्मा की एक लेंथ गेंद को केकेआर के खिलाड़ी सुनील नारायण ने एक तेज तर्रार शाॅट खेला, जो डीम मिडविकेट की ओर गया।

लेकिन डीप मिडविकेट पर मुस्तैद रवींद्र जडेजा ने डाइव लगाते हुए कैच को पकड़ लिया, लेकिन उनका मूमेंटम उन्हें बाउंड्री रोप की ओर ले जाता है, जिसकी वजह से जडेजा गेंद को फाफ की ओर पास कर देते हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है