डेविड वार्नर ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट मैच के बाद टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बता दें, डेविड वार्नर ने इस बात की घोषणा पहले ही कर दी थी कि पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद वो अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।
ऑस्ट्रेलिया ने भी इस सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को 3-0 से मात दी। डेविड वार्नर की बात की जाए तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से कई महत्वपूर्ण मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।
आज हम आपको बताते हैं डेविड वार्नर की टेस्ट में पांच सर्वश्रेष्ठ पारी के बारे में:
1- 335* रन बनाम पाकिस्तान, 2019
david warner
डेविड वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड ओवल में 2019 में तिहरा शतक जड़ा था। उनकी यह पारी इस लिस्ट में पहले स्थान पर है।
ऑस्ट्रेलिया इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी को 589 रन पर 3 विकेट पर घोषित किया। डेविड वार्नर जिन्होंने इस मैच में शुरुआत काफी धीमी की थी उन्होंने सेट होने के बाद आक्रामक शॉट्स लगाए।