इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम की ओर से सरफराज खान ने अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू किया। सरफराज खान ने अपने डेब्यू मैच की पहली पारी में 66 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 62 रन बनाए।
सरफराज खान के प्रदर्शन ने तमाम लोगों का दिल जीत लिया। कई लोगों ने युवा बल्लेबाज की जमकर प्रशंसा की है। बता दें, सरफराज खान का भारतीय घरेलू क्रिकेट में पिछले कुछ समय से रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है और इसी वजह से उन्हें अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम में शामिल किया गया।
आज हम आपको बताते हैं ऐसे पांच भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिनका सरफराज खान पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर खत्म कर सकते हैं।
1- श्रेयस अय्यर
Shreyas Iyer (Photo Source: Getty Images)
श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों में से एक है। उन्होंने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और कई लोगों का दिल जीता है। हालांकि पिछले कुछ समय से श्रेयस अय्यर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं।
कुछ महीनो से श्रेयस अय्यर भारतीय टीम की ओर से बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। अगर सरफराज खान लगातार टेस्ट क्रिकेट में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो श्रेयस अय्यर का टीम में वापस आना मुश्किल हो जाएगा।
यही नहीं श्रेयस अय्यर पिछले कुछ समय से लगातार चोटिल भी हो रहे हैं और टीम मैनेजमेंट उनको लेकर ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहेंगे। ऐसा भी देखने को मिल सकता है कि श्रेयस अय्यर लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर को अच्छी तरह से संभाले और सरफराज खान उनकी जगह टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजी करें।