नवीन उल हक उन तीन अफगानिस्तान खिलाड़ियों में से एक हैं जिनको अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट खेलने के लिए NOC नहीं दी है। बता दें, नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान और फजलहक फारूकी ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के केंद्रीय अनुबंध को मना कर दिया था।
अभी भी इन तीनों खिलाड़ियों के ऊपर बोर्ड द्वारा कार्यवाही चल रही है और इन तीनों ही खिलाड़ियों का आईपीएल 2024 में खेलना मुश्किल लग रहा है। नवीन उल हक की बात की जाए तो इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और यही वजह है कि टीम ने उन्हें रिटेन किया।
लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से 2023 सीजन में नवीन उल हक ने 8 मैच में 11 विकेट झटके थे। हालांकि अगर नवीन उल हक आगामी सीजन में खेलते हुए नजर नहीं आते हैं तो लखनऊ टीम उनकी जगह इन तीन खिलाड़ियों को अपने स्क्वॉड में शामिल कर सकती है।
1- लांस मॉरिस
Lance Morris (Image Source: CA X)
लांस मॉरिस ऑस्ट्रेलिया के हैं और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छी गेंदबाजी की है। लांस मॉरिस लगातार 150 केएमपीएच की गति से गेंदबाजी करने में सक्षम है।
लांस मॉरिस ने बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉरचर्स की ओर से भी काफी अच्छी गेंदबाजी की हुई है। उन्होंने 20 टी20 मैच में 15 विकेट झटके हैं। अगर नवीन उल हक को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा NOC नहीं मिलती है तो लखनऊ टीम ऑस्ट्रेलिया के इस बेहतरीन खिलाड़ी को अपने स्क्वॉड में शामिल कर सकते है।