भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की ओर से बंगाल के खिलाफ 8 विकेट अपने नाम किए। भुवनेश्वर कुमार ने जबरदस्त वापसी करते हुए बंगाल के 8 बल्लेबाजों को वापस पवेलियन की राह दिखाई।
बता दें, भुवनेश्वर कुमार ने काफी लंबे समय के बाद इस मैच में रणजी ट्रॉफी में वापसी की है। उन्होंने इस मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट झटके जबकि दूसरे दिन उन्होंने तीन और बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। पिछले काफी समय से भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम से दूर रहे हैं। तमाम लोगों का मानना है कि भुवनेश्वर कुमार की भारतीय टीम में जल्द से जल्द एंट्री होनी चाहिए क्योंकि वो इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है।
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम को भुवनेश्वर कुमार को फिर से मौका देना चाहिए। भारतीय टीम को अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है और तमाम लोग यही दुआ कर रहे हैं कि भुवनेश्वर कुमार को भी इस सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जाए। आज हम आपको तीन मुख्य कारणों के बारे में बताते हैं कि आखिर क्यों भुवनेश्वर कुमार को टेस्ट में भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए?
1- बल्लेबाजों को अपनी स्विंग गेंदबाजी से कर सकते हैं परेशान
Bhuvneshwar Kumar of India. (Photo by Ashley Vlotman/Gallo Images/Getty Images)
भुवनेश्वर कुमार के पास भले ही गति ना हो लेकिन उनके पास गेंद को स्विंग कराने की क्षमता है। उनकी स्विंग गेंदबाजी की कई लोग प्रशंसा करते हैं।
टेस्ट में अगर बल्लेबाजों का ध्यान भटकाना है तो गेंदबाजों को ज्यादा से ज्यादा स्विंग गेंदबाजी करने की जरूरत होती है और यह काम भुवनेश्वर कुमार काफी अच्छी तरह से कर सकते हैं। यही नहीं भुवनेश्वर बल्लेबाजी से भी अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।