
एशिया कप, क्रिकेट जगत की एक बहुत ही खास, दिलचस्प और शानदार प्रतियोगिता है, जो 1984 में पहली बार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेली गई थी। 40 साल पुरानी यह प्रतियोगिता आज भी दर्शकों में रोमांच और उत्साह भर देती है।
अभी चल रहा एशिया कप 2025, जो इस प्रतियोगिता का 17वाँ संस्करण है। पिछली बार की विजेता भारत के साथ पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका ने भी अपना टॉप चार का स्पॉट पक्का कर लिया है। इस टूर्नामेंट में हमने ऐसे कई उलटफेर देखे हैं जिनकी अपेक्षा भी नहीं की जा सकती, और यही इस प्रतियोगिता को खास बनाता है। आइए देखते हैं 5 ऐसे लम्हे जहाँ एशिया कप ने सबको हैरान कर दिया था:
एशिया कप के 5 सबसे बड़े उलटफेर
1. बांग्लादेश बनाम भारत, एशिया कप 2012

बांग्लादेश को लंबे समय से एक अंडरडॉग माना जाता रहा है, लेकिन उन्होंने सालों से लगातार काबिलियत और कौशल का प्रदर्शन किया है। ऐसा उन्होंने एक बार भारत के समक्ष 2012 में कर दिखाया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 289/5 का एक मजबूत स्कोर बनाया। इस पारी में सचिन तेंदुलकर का शतक (114) तथा विराट कोहली (66) और सुरेश रैना (51) के अर्धशतक भी शामिल थे। बांग्लादेश की ओर से मशरफे मुर्तजा ने दो विकेट झटके।
अगली पारी में बांग्लादेश के तीन बल्लेबाज़ों ने अर्धशतक लगाए। तमीम इक़बाल (70), ज़हुरुल इस्लाम (53) और नासिर हुसैन (54) की बदौलत बांग्लादेश ने यह मैच चार गेंदें शेष रहते हुए समाप्त कर दिया। बांग्लादेश भारत को हरा देगी, इस बात की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी, इसलिए यह मैच आज भी याद किया जाता है।









