टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और USA में खेला जाएगा। इस शानदार टूर्नामेंट का पहला संस्करण दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था जिसको भारत ने अपने नाम किया था। हालांकि इसके बाद भारत ने फिर से टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम नहीं किया है।
हालांकि अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 को भारतीय टीम अपने नाम जरुर करना चाहेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम जबरदस्त प्रदर्शन करके इस शानदार टूर्नामेंट को एक बार फिर से जरूर अपने नाम करना चाहेगी। आज हम आपको बताते हैं टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की भारत की सर्वश्रेष्ठ XI:
1- रोहित शर्मा
Rohit Sharma, Gautam Gambhir. (Photo by Hamish Blair/Getty Images)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्मा का प्रदर्शन अभी तक इस प्रारूप में काफी अच्छा रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 संस्करण के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी। हालांकि सेमीफाइनल में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
रोहित शर्मा ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा मैच खेले हैं और वह अपने देश की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा ने 39 मुकाबलों में 127 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 963 रन बनाए हैं।