तीन खिलाड़ी जिन्होंने संन्यास लेने के बाद महेंद्र सिंह धोनी को लेकर दिया विवादित बयान

फरवरी 20, 2024

Spread the love
MS Dhoni and Manoj Tiwary. (Photo Source: Getty Images)

भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर मनोज तिवारी ने हाल ही में प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। हालांकि प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मनोज तिवारी ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से सवाल किया कि आखिर उन्हें तब क्यों ड्रॉप किया गया था जब उन्होंने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में शतक जड़ा।

मनोज तिवारी के मुताबिक उनके पास भी रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसी काबिलियत थी लेकिन उन्हें अंतर्राष्ट्रीय लेवल में बहुत ही काम मौके मिले। बता दें, मनोज तिवारी ने अपने घरेलू क्रिकेटिंग करियर में 148 फर्स्ट क्लास मैच खेले जिसमें उन्होंने 47 के ऊपर के औसत से 10,195 रन बनाए।

भारत के लिए मनोज तिवारी ने सिर्फ 12 वनडे खेले जिसमें उन्होंने 287 रन बनाए। उनका सर्वाधिक स्कोर वेस्टइंडीज (104* रन) के खिलाफ चेन्नई में था। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने संन्यास लेने के बाद महेंद्र सिंह धोनी को लेकर विवादित बयान दिया।

1- हरभजन सिंह

Harbhajan Singh and MS Dhoni. (Photo Source: Getty Images)

भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि 2011 वर्ल्ड कप के बाद धोनी का ट्रीटमेंट साफ नजर आ रहा था। हरभजन सिंह के मुताबिक उन्हें इस बात से काफी बुरा लगा था कि वो खुद यह बात नहीं जानते हैं कि क्यों उन्हें टीम से ड्रॉप किया गया।

हरभजन सिंह ने कहा था कि, ‘मैं 31 साल का था जब मैंने अपना 400वां टेस्ट विकेट लिया। अगर मैं 31 साल तक 400 विकेट ले सकता हूं तो अगले 8 या 9 साल में मैं कम से कम 100 विकेट और ले सकता था। लेकिन उसके बाद मुझे मैच खेलने को नहीं मिला और न हीं मेरा चयन हुआ। मुझे यह बिल्कुल समझ नहीं आ रहा है कि जिसने 400 विकेट लिए हो उसे फिर से मौका क्यों नहीं दिया गया? मेरे टीम में रहने से किसको परेशानी थी?

मैंने कप्तान धोनी से पूछा लेकिन उन्होंने मुझे कारण नहीं बताया। मैं समझ गया था कि मुझे इसका कारण नहीं पता चलने वाला है और इससे अच्छा ही है कि मैं खुद टीम से बाहर चला जाऊं क्योंकि मेरे साथ काफी खराब व्यवहार हुआ था।’

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है