तीन मुख्य कारण जिसकी वजह से हारिस रऊफ को पाकिस्तान की टी20 टीम से बाहर कर देना चाहिए

जनवरी 17, 2024

Spread the love
Harris Rauf (Pic Source-Twitter)

17 जनवरी को खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 45 रनों से हराया और पांच मैच की टी20 सीरीज में 3-0 की बढ़त बनाई। इस मैच में पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने काफी निराशाजनक गेंदबाजी की और चार ओवर में 60 रन लुटाए। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने हारिस रऊफ के खिलाफ जमकर प्रहार किया और पाकिस्तान टीम को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया।

बता दें, न्यूजीलैंड की ओर से फिन एलन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों में पांच चौके और 16 छक्कों की मदद से 137 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली। हारिस रऊफ की बात की जाए तो टी20 प्रारूप में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। वो इस फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। आज हम आपको बताते हैं तीन मुख्य कारणों के बारे में कि आखिर क्यों पाकिस्तान को हारिस रऊफ को टी20 टीम से हटा देना चाहिए।

1- हारिस रऊफ लुटा रहे हैं काफी रन

Haris Rauf. (Photo Source: Getty Images)

बता दें, हारिस रऊफ ने अभी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 11 के Economy Rate से रन दिए है। उन्होंने विकेट तो सात लिए हैं लेकिन इससे पाकिस्तान टीम को कोई भी सकारात्मक रिजल्ट नहीं मिला है।

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी इस अनुभवी गेंदबाज की गेंदबाजी की जमकर आलोचना हुई थी। महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में उन्होंने पाकिस्तान की ओर से काफी रन दिए थे और यही वजह थी कि टीम नॉकआउट में अपनी जगह नहीं बना पाई थी।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है