पांच भारतीय क्रिकेटर जिन्हें सरकारी नौकरी से किया गया है सम्मानित

जनवरी 30, 2024

Spread the love
Deepti Sharma (Pic Source-Twitter)

भारत में क्रिकेट खेल और क्रिकेटर्स को काफी महत्वता दी जाती है। ऐसे कई क्रिकेटर से जिन्होंने अभी तक इस खेल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है।

इसमें कोई शक नहीं है कि कई युवा खिलाड़ी इन क्रिकेटर्स को अपना आदर्श मानते हैं। कुछ ऐसे क्रिकेटर्स भी हैं जिन्हें सरकारी सेक्टर में अच्छी पोस्ट भेंट की गई है क्योंकि उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही पांच क्रिकेटर्स के बारे में जिन्हें सरकारी नौकरी भी मिली हुई है।

1- दीप्ति शर्मा

Deepti Sharma (Pic Source-Twitter)

दीप्ति शर्मा भारतीय महिला टीम की शानदार ऑलराउंडर है और उन्होंने अभी तक अपनी टीम की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। बता दें, दीप्ति शर्मा को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा Deputy Suprintendant Of Police के पद से सम्मानित किया गया है। दीप्ति शर्मा को कैश प्राइज के रूप में 3 करोड़ रुपए मिला था और यूपी के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया था।

दीप्ति शर्मा को अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है। दीप्ति शर्मा ने अभी तक भारतीय महिला टीम की ओर से चार टेस्ट मैच में 318 रन बनाए हैं और 16 विकेट झटके है। यही नहीं 86 वनडे मैच में उन्होंने 1982 रन जड़े हैं। वो भारतीय महिला टीम की ओर से वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाली खिलाड़ी है। दीप्ति शर्मा ने वनडे में 188 रन बनाए हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है