भारत में क्रिकेट खेल के फैंस काफी ज्यादा है और तमाम लोग इस खेल की जमकर प्रशंसा करते हैं। इस देश में क्रिकेट और राजनीति का काफी लंबे समय से एक ऐतिहासिक रिश्ता रहा है। जब भी भारतीय टीम किसी भी अन्य देश के खिलाफ क्रिकेट मुकाबले खेलती है तब तमाम फैंस उस मैच को काफी गंभीरता से देखते हैं।
यही नहीं ऐसे कई राजनेता भी है जो क्रिकेट खेल से काफी प्यार करते हैं। आज हम आपको ऐसे ही पांच राजनेताओं के बारे में बताते हैं जिन्होंने क्रिकेट को लेकर अपने अनुभव को साझा किया है।
1- NKP Salve
NKP Salve (Pic Source-Twitter)
नरेंद्र कुमार प्रसादराव साल्वे यानी NKP Salve कांग्रेस पार्टी के सबसे प्रसिद्ध राजनेताओं में से एक रहे हैं। जब भारतीय टीम ने 1983 वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी तब बीसीसीआई अध्यक्ष NKP Salve को लॉर्ड्स में यह शानदार मुकाबला देखने के लिए निमंत्रण भेजा गया था।
Salve ने बीसीसीआई के अधिकारियों के लिए कुछ अतिरिक्त पास मांगे लेकिन उनकी इस मांग को खारिज कर दिया गया। उस समय के बीसीसीआई के अध्यक्ष को इस बात से बहुत ही बुरा लगा लेकिन इसके बाद उन्होंने यह मांग की कि वर्ल्ड कप के टूर्नामेंट सिर्फ इंग्लैंड में ही नहीं बल्कि और भी देशों में खेले जाए। उसके बाद ऐसा ही हुआ और Salve को इसके लिए पूरा क्रेडिट देना चाहिए।