25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है। दोनों ही टीमें इस टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारत ने इस टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। वहीं इंग्लैंड भी आगामी टेस्ट सीरीज के लिए जमकर अभ्यास कर रहा है।
भारत अपने घर में आखिरी बार टेस्ट सीरीज 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ ही हारा था। इंग्लैंड ने उस टेस्ट सीरीज में 2-1 से मेजबान को मात दी थी। हालांकि इस बार भारतीय टीम इंग्लैंड को करारी शिकस्त देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
आज हम आपको बताते हैं इन दोनों ही टीमों के बीच 21वीं सदी की पांच सबसे जबरदस्त भिड़ंत के बारे में।
1- एलिस्टर कुक बनाम रवींद्र जडेजा
Alastair Cook versus Ravindra Jadeja (Pic Source-Twitter)
एलिस्टर कुक को टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। यही नहीं उन्हें ‘सर’ की भी उपाधि दी गई है। उनकी बल्लेबाजी की वजह से ही 2012 में भारत को इंग्लैंड ने हराया था।
हालांकि रवींद्र जडेजा के खिलाफ एलिस्टर कुक को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। भारतीय स्पिनर ने उन्हें इस सीरीज में 6 बार आउट किया था।
जडेजा के सामने एलिस्टर कुक सात पारियों में 211 रन ही बना पाए थे। इस चीज को देखकर तमाम भारतीय फैंस काफी खुश हुए थे।