रविचंद्रन अश्विन: जाने अनुभवी स्पिनर के बारे में यह पांच बातें

मार्च 9, 2024

Spread the love
R Ashwin (Photo Source: Getty Images)

रविचंद्रन अश्विन ने धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में एक खास उपलब्धि हासिल की। रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 टेस्ट मैच खेले है। रविचंद्रन अश्विन भारत की ओर से 100 टेस्ट खेलने वाले 14वें खिलाड़ी है।

बता दें, रविचंद्रन अश्विन को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में गिना जाता है। उन्होंने भारतीय टीम की ओर से टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। यही नहीं लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भी इस ऑलराउंडर ने अपनी छाप छोड़ी है। आज हम आपको बताते हैं रविचंद्रन अश्विन से संबंधित पांच हैरान कर देने वाले Facts के बारे में।

1- रविचंद्रन अश्विन की शुरुआत बल्लेबाज के रूप में हुई थी

Ravichandran Ashwin (Pic Source-Twitter)

बता दें, रविचंद्रन अश्विन ने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत ऑफ स्पिनर के रूप में नहीं की थी। रविचंद्रन अश्विन सलामी बल्लेबाज थे जो नई गेंद से भी गेंदबाजी करते थे। हालांकि उन्हें गेंदबाजी करते समय काफी चोट आई थी।

तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन में डॉक्टर ने उनसे कहा था कि अगर उन्हें क्रिकेट खेलते रहना है तो उन्हें तेज गेंदबाजी छोड़नी होगी। रविचंद्रन अश्विन की मां चैत्रा और उनके पिता ने अनुभवी खिलाड़ी को सलाह दी कि उन्हें स्पिन गेंदबाजी करनी चाहिए। इससे उन्हें परेशानी भी कम होगी।

इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने स्पिन गेंदबाजी शुरू की और इस समय वो दुनिया के बेहतरीन स्पिनर्स में से एक है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है