क्रिकेट में सुपर ओवर का अपना अलग ही रोमांच होता है। 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ने हमें ऐसे कई यादगार सुपर ओवर मुकाबले दिए, जो फैंस के दिलों में लंबे समय तक बने रहेंगे। इन मैचों ने न केवल खेल का स्तर ऊंचा किया, बल्कि यह भी दिखाया कि कैसे खिलाड़ी दबाव में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में इस साल के चार प्रमुख सुपर ओवर मुकाबलों के बारे में बात करेंगे।
1. भारत बनाम अफगानिस्तान (बेंगलुरु, टी20I)
भारत और अफगानिस्तान के बीच बेंगलुरु में खेला गया तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच सांसें थाम देने वाला रहा। मैच का नतीजा दो सुपर ओवर में निकला। मुकाबला में कभी भारत तो कभी अफगानिस्तान का पलड़ा भारी होता नजर आया। हालांकि, अंत में मेजबान भारतीय टीम ने बाजी मारी और तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। बता दें कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी मैच में दो सुपर ओवर हुए हैं।
भारत ने टॉस जीतकर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले बैटिंग चुनी। ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा के आतिशी शतक और रिंकू सिंह की तूफानी फिफ्टी के दम पर भारत ने 212/4 का स्कोर बनाया। रोहित ने 69 गेंदों में 11 चौकों और 8 छक्कों के जरिए नाबाद 121 रन बनाए। यह उनके टी20आई करियर की पांचवीं सेंचुरी है। वहीं, रिंकू ने 39 गेंदों में 2 चौकों और 6 सिक्स की मदद से नाबाद 69 रन जुटाए। उन्होंने रोहित के साथ पांचवें विकेट के लिए 190 रन ऐतिहासिक साझेदारी की। यह भारत के लिए सबसे बड़ी टी20आई पार्टनरशिप है।