
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में धाकड़ ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने मुंबई की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए जम्मू और कश्मीर के खिलाफ दूसरी पारी में महत्वपूर्ण शतक जड़ा। इस मैच में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और तमाम फैंस का दिल जीता। बता दें कि, शार्दुल ठाकुर ने पहली पारी में 51 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में अनुभवी ऑलराउंडर ने 119 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
दोनों ही पारी में शार्दुल ठाकुर का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने जम्मू और कश्मीर के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। भले ही मुंबई ने इस मैच को अपने नाम ना किया हो लेकिन शार्दुल ठाकुर के प्रदर्शन की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने गेंदबाजी से भी अपनी छाप छोड़ी और दो विकेट झटके। टीम इंडिया को इस साल जून महीने में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं तीन मुख्य कारण की आखिर क्यों आगामी टेस्ट सीरीज की टीम इंडिया में शार्दुल ठाकुर को भी शामिल किया जाना चाहिए।
1- ऑलराउंडर की सूची में शार्दुल ठाकुर हैं सबसे सही विकल्प

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज में चौथे स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज और बल्लेबाजी ऑलराउंडर के रूप में नीतीश कुमार रेड्डी को टीम में शामिल किया गया था। नीतीश कुमार रेड्डी ने नंबर 8 पर बल्लेबाजी की लेकिन वो एक पारी के अलावा अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।
शार्दुल ठाकुर नंबर आठ पर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से भी यही भूमिका निभाई थी।