आईसीसी U19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रनों से हराया और इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया। हालांकि जब भारत को 103 रन चाहिए थे और उनके सिर्फ दो विकेट बचे थे तब नमन तिवारी ने अपने पार्टनर मुरूगन अभिषेक से कहा कि अगर वो मैच हार जाते हैं तब भी उन्हें यहां से काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
नमन तिवारी के यह शब्द सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि भारतीय टीम को किसी आईसीसी इवेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा हो। हालांकि ऐसे कई खिलाड़ी जो है जिन्होंने बड़े मैच हारे हैं लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर में अपनी छाप छोड़ी है और इस समय वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। आज हम आपको ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
5- यशस्वी जायसवाल
Yashasvi Jaiswal (Photo Source: Getty Images)
यशस्वी जायसवाल इस समय भारतीय टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक है। उन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा है। बता दें, यशस्वी जायसवाल को U19 वर्ल्ड कप 2020 में पहला मौका मिला था और उन्होंने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
यशस्वी जायसवाल ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में 6 मुकाबलों में 133.33 के औसत से 400 रन बनाए और तीन विकेट भी झटके। भले ही भारतीय टीम फाइनल में बांग्लादेश से हार गई हो लेकिन युवा बल्लेबाज ने इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से कई लोगों का दिल जीता। इसके बाद ही राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।
आईपीएल में भी इस खिलाड़ी ने अपनी छाप छोड़ी और इस समय वो भारत के सभी प्रारूपों के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक है।