Ai ने की भविष्यवाणी, मंत्रिमंडल में कौनसा भारतीय खिलाड़ी निभा सकता है अहम भूमिका

नवम्बर 18, 2024

Spread the love
Indian cricket captain Mahendra Singh Dhoni (C), Virat Kholi (R) and Suresh Raina (L) leave the field after India won the one day international (ODI) Asia Cup cricket match against Pakistan at The Sher-e-Bangla National Cricket Stadium in Dhaka on March 18, 2012. India defeated Pakistan by six wickets and Virat Kohli smashed a 148-ball 183 as India achieved the stiff 330-run target with 13 balls to spare in the day-night match, the first between the two teams since the World Cup semi-final at Mohali in March, 2011. AFP PHOTO/Munir uz ZAMAN (Photo credit should read MUNIR UZ ZAMAN/AFP/Getty Images)

भारतीय क्रिकेटर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और ऐसे कई लोग हैं जो उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। इन खिलाड़ियों ने ऐसे कई मुकाबले हैं जिसमें धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया है।

क्रिकेट फील्ड पर तो सभी भारतीय क्रिकेटर्स ने अपनी छाप छोड़ी है और अब यह सवाल भी काफी उठता है कि ऐसे कौन से टॉप खिलाड़ी हैं जो राजनीति में भी अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभा सकते हैं। इसी के साथ AI ने भारतीय सरकार में टॉप भारतीय खिलाड़ी की भूमिका को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।

1- प्रधानमंत्री- महेंद्र सिंह धोनी

MS Dhoni (Photo Source: Getty Images)

महेंद्र सिंह धोनी को कैप्टन कूल के नाम से भी जाना जाता है। यही नहीं महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने तीन आईसीसी इवेंट्स की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। तमाम लोगों का हमेशा से यही मानना रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी कप्तान और लीडर की भूमिका काफी अच्छी तरह से निभा सकते हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है