टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज कर भारत ने 3-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को 2023-24 सीजन (1 अक्टूबर, 2023 से 30 सितंबर, 2024) के लिए टीम इंडिया (सीनियर मेन्स) के लिए वार्षिक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर की घोषणा कर दी है। 30 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिली है।
ग्रेड A+ में 4, ग्रेड A- 6, ग्रेड B- 5, और ग्रेड-C में 15 खिलाड़ी है। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों के नाम की घोषणा करते हुए बीसीसीआई ने साफ तौर पर कहा कि जो खिलाड़ी नेशनल टीम के लिए जब नहीं खेल रहे हैं। उस वक्त वह घरेलू क्रिकेट खेलने को प्राथमिकता दें। विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी A+ ग्रेड है।
हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जिन्हें इस केंद्रीय अनुबंध में जगह नहीं मिली है। ऐसा भी कहा जा सकता है कि इन खिलाड़ियों का अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर पूरी तरह से खत्म हो चुका है। आज हम आपको ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
1- शिखर धवन
Shikhar Dhawan (Photo Source: BCCI/Twitter)
शिखर धवन को एक समय में भारतीय टीम के महत्वपूर्ण सलामी बल्लेबाजों में गिना जाता था। उन्होंने भारतीय टीम की ओर से कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।
हालांकि पिछले काफी समय से शिखर धवन को भारतीय टीम की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला है। यही नहीं आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी इस अनुभवी सलामी बल्लेबाज को नजरअंदाज कर दिया गया था।
इस नए केंद्रीय अनुबंध में भी शिखर धवन को शामिल नहीं किया गया है। इसको देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है।