भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सीनियर मेन्स सेलेक्शन कमिटी ने 11 जनवरी से शुरू होने जा रही अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव चोटिल होने की वजह से इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए।
वहीं लगभग 14 महीने बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 टीम में वापसी हुई है। अब सवाल ये है कि अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से खेले जाने वाली टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत की प्लेइंग XI क्या होगी? हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव की जगह किसे मौका मिलेगा? इसके लिए टीम मैनेजमेंट को काफी दिमाग लगाना होगा।
IND v AFG: Team India की बेस्ट Playing XI
Openers: रोहित शर्मा Rohit Sharma (c), यशस्वी जायसवाल Yashasvi Jaiswal
अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में खेले जाने वाले पहले टी-20 में रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग में उतर सकते हैं। इस फॉर्मेट में वह पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही वह शीर्ष क्रम में लेफ्ट एंड राइट का कॉम्बिनेशन भी देते हैं। ऐसे में शुभमन गिल को अभी इंतजार करना पड़ सकता है।
शुबमन गिल ने इस प्रारूप में अपने शतक के अलावा T2oI में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और उनकी पिछली कुछ पारियां काफी चिंताजनक रही हैं। हालांकि यह युवा जल्द ही अपने पैरों पर खड़ा हो जाएगा, लेकिन टीम की मौजूदा कॉम्बिनेशन को देखकर ऐसा लग रहा है कि फिलहाल उन्हें बैठना पड़ सकता है।