टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच अब तीन मैच की टी20 सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से हो रही है। इन दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा। बता दें कि, इन दोनों टीमों के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली गई थी जिसको टीम इंडिया ने 2-0 से अपने नाम किया था।
टेस्ट सीरीज में सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अब मेजबान की निगाहें टी20 सीरीज पर होगी। टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को करते हुए देखा जाएगा।
भारत की टी20 टीम में कई युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से मयंक यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया था। अब इन्हीं खिलाड़ियों को आगामी टी20 सीरीज मे बी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिन पर आगामी बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज पर सभी की निगाहें होंगी।
1- अभिषेक शर्मा
Abhishek Sharma (Image Credit- Twitter X)
युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने इसी साल जिंबाब्वे के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था। उन्होंने पहले मैच में खराब बल्लेबाजी की थी और बिना खाता खोले ही अभिषेक शर्मा आउट हो गए थे। हालांकि दूसरे मैच में उन्होंने जबरदस्त वापसी की और अपनी टीम के लिए मैच विनिंग शतक जड़ा।
आईपीएल 2024 में ऐसा देखा गया था कि अभिषेक शर्मा ने सिर्फ तेज गेंदबाजों के खिलाफ ही नहीं बल्कि स्पिनर्स के खिलाफ भी आक्रामक बल्लेबाजी की थी। पावरप्ले में अभिषेक शर्मा को रोकना बहुत ही मुश्किल है और यह बात बांग्लादेश के खिलाड़ियों को भी अच्छी तरह से पता होगी। तमाम क्रिकेट फैंस की निगाहें अभिषेक शर्मा पर जरूर होगी।
बता दें कि, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अभिषेक शर्मा ने 16 मैच में 484 रन बनाए थे जिसकी वजह से सनराइजर्स हैदराबाद ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। उन्होंने यह रन 200 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से बनाए थे।