IND vs ENG: चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के लिए यह तीन बड़े चयन के कॉल लेने हैं बेहद जरूरी

फरवरी 19, 2024

Spread the love
India vs England, 3rd Test (Image Credit- Twitter X)

राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। बता दें, राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने 434 रनों से अपने नाम किया था।

अब इन दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में शुरू हो रहा है। अभी तक भारतीय टीम की ओर से कुछ खिलाड़ियों ने इस टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो अभी तक इसमें अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं।

हालांकि अब सवाल यह उठता है कि चौथे टेस्ट में क्या भारतीय प्लेइंग XI में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा या नहीं? आज हम आपको बताते हैं तीन मुख्य चयन के सवालों को लेकर जो चौथे टेस्ट के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं।

3- क्या केएल राहुल की चौथे टेस्ट में वापसी होगी?

KL Rahul (Photo Source: X/Twitter)

चोटिल होने की वजह से तीसरे टेस्ट में केएल राहुल भाग नहीं ले पाए थे और उनकी जगह युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने अपना डेब्यू किया था। राजकोट में सरफराज खान ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और दोनों पारियों में टीम के लिए अर्धशतक जड़ा था।

तमाम लोग सरफराज खान की बल्लेबाजी से काफी खुश थे। स्पिनर्स के खिलाफ सरफराज खान ने तगड़ा प्रहार किया था। अब चौथे टेस्ट में केएल राहुल वापसी कर सकते हैं। हालांकि सवाल यह उठता है कि अगर केएल राहुल चौथे टेस्ट में खेलते हैं तो किसको भारतीय प्लेइंग XI से बाहर किया जाएगा?

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है