भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और अंतिम टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में शुरू हो रहा है। अभी तक इस इस सीरीज में भारत 3-1 से आगे है। भारतीय टीम की ओर से अभी तक सभी खिलाड़ियों ने इस टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
इंग्लैंड की बात की जाए तो हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम ने 28 रनों से जीत दर्ज की थी। हालांकि इसके बाद इंग्लिश टीम के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे। भले ही टेस्ट सीरीज भारत ने अपने नाम कर ली हो लेकिन अंतिम टेस्ट को इंग्लैंड जरूर अपने नाम करना चाहेगी।
आज हम आपको बताते हैं कि इंग्लैंड को पांचवे टेस्ट में भारत को हराने के लिए क्या तीन सही कदम उठाने जरूरी है?
1- लगातार भारत के ऊपर दबाव बनाना होगा
England Cricket team. (Photo Source: BCCI)
दूसरे, तीसरे और चौथे टेस्ट में ऐसा देखने को मिला था कि इंग्लैंड ने भारत के ऊपर दबाव बनाया था लेकिन उसके बावजूद मेजबान ने साझेदारी करते हुए मैच को अपने नाम कर लिया था।
इंग्लैंड को अगर पांचवे टेस्ट को अपने नाम करना है तो उन्हें लगातार अंतराल में भारतीय टीम के विकेट लेने होंगे। यही नहीं इंग्लैंड को बल्लेबाजी से भी लगातार कड़ा प्रहार करना होगा। उन्हें आक्रामक क्रिकेट ना खेलते हुए धैर्य के साथ बल्लेबाजी करनी होगी।