भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है। पहले टेस्ट की बात की जाए तो इंग्लैंड ने मेजबान को 28 रनों से हराया और पांच मैच की टेस्ट सीरीज में इस समय इंग्लिश टीम 1-0 से आगे है।
हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से युवा बल्लेबाज ओली पोप ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और दूसरी पारी में 196 रन बनाए थे। उन्होंने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा था और सभी पर कड़ा प्रहार किया था। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 209 रन बनाए और मेजबान को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया।
आज हम आपको बताते हैं कि इन दोनों खिलाड़ियों की पारी में कौनसी बेहतर पारी थी?
1- पिच की परिस्थिति
Ollie Pope (Photo Source: Getty Images)
यह देखना बेहद ही जरूरी है कि दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में पिच का कितना महत्वपूर्ण योगदान रहा। हैदराबाद की बात की जाए तो यहां बल्लेबाजों को काफी परेशानी में देखा गया था क्योंकि गेंद काफी स्पिन हो रही थी।
अगर इस श्रेणी में देखेंगे तो ओली पोप ने जीत दर्ज की क्योंकि विशाखापट्टनम में खेल के पहले और दूसरे दिन यशस्वी ने दोहरा शतक जड़ा जबकि ओली पोप ने 196 रन तब बनाए थे जब स्पिनर्स के सामने बल्लेबाजों की एक नहीं चल रही थी।